सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंAmrit Bharat Train: तेजस, राजधानी से भी कम समय में पटना से...

Amrit Bharat Train: तेजस, राजधानी से भी कम समय में पटना से दिल्ली की यात्रा होगी संपन्न; Vande Bharat Train जैसी फैसिलिटी के साथ किराया भी होगा आधा; जानें सबकुछ

Date:

Related stories

Amrit Bharat Train: चुनावी माहौल के बीच बिहार को लगातार नई ट्रेनों की सौगात मिल रही है। इसी बीच बिहार को एक नई Amrit Bharat Train की सौगात मिलने जा रही है। सबसे खास बात है कि यह ट्रेन बाकी ट्रेनों के मुकाबले काफी अलग होने जा रही है। इस ट्रेन से पटना से दिल्ली का सफर मात्र 10 घंटे में पूरा हो सकेगा। आमतौर पर पटना से दिल्ली जानें में करीब 13 से 14 घंटे का समय लगता है।

यहां तक कि प्रीमियम ट्रेनों में से एक तेजस राजधानी भी करीब 11:30 घंटे का समय लेती है, लेकिन यह ट्रेन मात्र 10 घंटी में पटना से दिल्ली पहुंचेगी। इसके साथ ही इसमे Vande Bharat Train जैसी फैसिलिटी मिलेगी। सबसे खास बात है कि इसमे एक भी एसी कोच नहीं होगा, जिससे किराया काफी कम होगा। यानि यह कहना गलत नहीं होगा कि यह ट्रेन आम यात्रियों की राजधानी ट्रेन है।

Amrit Bharat Train को मिलेगी Vande Bharat Train जैसी सुविधाएं

बता दें कि Amrit Bharat Train में प्रीमियम ट्रेन Vande Bharat Train जैसी सुविधाएं मिलेंगी। जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे, हर सीट पर चार्जिंग की सुविधा, यात्रियों को जानकारी देने के लिए डिजिटल बोर्ड की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी, ताकि आने वाले स्टेशन का पता चल सकें कि आगे कौन सा स्टेशन आने वाला है। इसके अलावा यात्रियों को आरामदायक सीट भी मिलेगी। इस ट्रेन में जनरल यानी बैठने वाली एक लोअर सीट पर चार लोग बैठ सकते हैं जबकि स्लीपर में तीन लोगों के बैठने की जगह है। कुल मिलाकर यह ट्रेन गरीब लोगों की राजधानी होने जा रही है। सबसे खास बात है कि इसका किराया बाकि प्रीमियम ट्रेनों के मुकाबले काफी कम रहेगा।

अमृत भारत ट्रेन का कितना होगा किराया

इस हाईटैक Amrit Bharat Train में सभी कोच स्लीपर और बैठने वाले होंगे। इस ट्रेन में कोई भी कोच एसी का नहीं होगा। अगर इसके किराए की बात करें तो इसे लेकर अभी तक रेलवे की तरफ से अधिकारिक तौर पर जानकारी तो नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसका किराया 600 से 1000 के बीच रह सकता है।

वहीं अगर इसके रूट की बात करें तो यह ट्रेन पटना, आरा, बक्सर, डीडीयू, कानपुर सेंट्रल, इटावा होते हुए कुल 12 स्टेशन पर रूकेगी। सबसे खास बात है कि यह ट्रेन 10 घंटे में लगभग 1000 किलोमीटर का सफर पूरा करेगी, जो अपने आप में ऐतिहासिक है, क्योंकि अमृत भारत ट्रेन पहली नॉन स्लीपर एसी ट्रेन होने जा रही है, जो मात्र 10 घंटे में पटना से दिल्ली पहुंचेगी।

Latest stories