सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंवंदे भारत जैसी सुविधा और रफ्तार! बिहार से दिल्ली के बीच चलेगी...

वंदे भारत जैसी सुविधा और रफ्तार! बिहार से दिल्ली के बीच चलेगी आधुनिक Amrit Bharat Train, किराया जान यात्रियों के खुशी से खिल जाएंगे चेहरे; जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

Amrit Bharat Train: चुनावी मौसम के बीच बिहार को लगातार नई ट्रेनों की सौगात मिल रही है, जिससे बिहार के लोगों को जबरदस्त फायदा मिलने की उम्मीद है। वैसे तो बिहार से पहले ही एक Amrit Bharat Train का परिचालन जारी है, लेकिन ये उससे और आधुनिक है, जो वंदे भारत ट्रेन की तरह ही 130 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार से दौड़ेगी। हालांकि यह ट्रेन आमलोगों के लिए है, और उसमे एसी के एक भी कोच शामिल नहीं है, लेकिन सारी सुविधा वंदे भारत ट्रेन की तरह ही मिलेगी। इसके अलावा इस ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे की भी सुविधा उपलब्ध होगी।

पटना से दिल्ली के बीच चलेगी आधुनिक Amrit Bharat Train

वैसे तो दिल्ली से पटना के बीच कई प्रिमियम ट्रेने से लेकर सुपरफास्ट ट्रेने चलती है, लेकिन यह Amrit Bharat Train बाकी ट्रेन के मुकाबले अलग होने वाली है, क्योंकि यह ट्रेन प्रतिघंटे की रफ्तार से 10 घंटे में पटना से दिल्ली और दिल्ली से पटना पहुंचेगी। बता दें कि अभी तेजस राजधानी भी करीब 11 घंटे की टाइम लेती है। इसके अलावा यह ट्रेन आम लोगों के लिए है, क्योकि इसमे एसी के कोच नहीं होंगे।अगर किराये की बात करें तो पटना से दिल्ली के 1000 रूपये के आसपास रह सकता है, अगर इसके रूट की बात करें तो ये आरा, बक्सर, डीडीयू, मिर्जापुर, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, इटावा होते हुए दिल्ली पहुंचेगी। हालांकि इसे रूट को लेकर अधिकारिक ऐलान होना बाकी है।

मात्र इतने रूपये में मिलेगी वंदे भारत ट्रेन जैसी सुविधा

बता दें कि पहली बार कोई ऐसी सुपरफास्ट ट्रेन होगी, जो 1000 किलोमीटर की दूरी मात्र 10 घंटे में करेगी। माना जा रहा है कि इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रह सकती है। अगर इस ट्रेन के किराए की बात करें तो अधिकतम यह 1000 रूपये तक हो सकता है, हालांकि रेलवे ने अभी ऐलान नहीं किया है। वहीं अगर इस ट्रेन के खासियत की बात करें तो हर सीट पर चार्जिंग प्वाइंट की सुविधा रहेगी। सुरक्षा के लिए सभी कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साफ-सुथरे और हाईटेक शौचालय की व्यवस्था रहेगी। कोच में यात्री सूचना देने वाले डिजिटल बोर्ड और बेहतर रोशनी की व्यवस्था भी होगी। इसके अलावा यह पुराने वाले अमृत भारत ट्रेन से काफी अलग होगा।

Latest stories