Amritsar-Katra Vande Bharat Train: देश में लगातार वंदे भारत ट्रेन का जाल बिछ रहा है। बता दें कि भारत की पहली हाई स्पीड ट्रेन यात्रियों की पसंदीदा ट्रेन बन चुकी है। कई रूट पर तो इस ट्रेन में लंबी वेटिंग देखने को मिल रही है। वहीं अब कटरा जानें वाले श्रद्धालुओं को रेलवे ने एक बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल पीएम मोदी 10 अगस्त को Amritsar-Katra Vande Bharat Train को हरी झंडी दिखाएंगे, जो पंजाब और जम्मू के लोगों के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है। मालूम हो कि सितंबर से नवरात्रि की शुरूआत हो रही है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु कटरा में स्थिति माता वैष्णों देवी के दर्शन करने के लिए जाते है। इस ट्रेन के चलने से पंजाब के लोगों की कटरा तक पहुंच बेहद आसान हो जाएगी और समय भी बचेगा।
इस तारीख से Amritsar-Katra Vande Bharat Train का शुरू होगा संचालन
जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 10 अगस्त को Amritsar-Katra Vande Bharat Train को हरी झंडी दिखाएंगे और इसका संचालन 11 अगस्त से शुरू हो जाएगा। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक कटरा स्टेशन पर वहां के विधायक, सासंद और जम्मू कश्मीर के राज्यपाल नई नवेली अमृतसर-कटरा वंदे भारत ट्रेन का स्वागत कर सकते है। हालांकि इसे लेकर अभी तक अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। गौरतलब है कि इस ट्रेन के चलने के बाद पंजाब के लोगों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है। इसके अलावा अगर टाइमिंग की बात करें तो मात्र कुछ ही घंटों में अमृतसर और आसपास के जिलों से यात्री कटरा पहुंच सकेंगे। वहीं यह कटरा की चौथी वंदे भारत ट्रेने होने जा रही है।
अमृतसर कटरा वंदे भरात ट्रेन की टाइमिंग
अगर Amritsar-Katra Vande Bharat Train ट्रेन के टाइमिंग की बात करें तो दैनिक जागरण के मुताबिक, यह अमृतसर से से शाम 4:25 पर प्रस्थान करेगी और शाम 5:03 मिनट पर ब्यास स्टेशन पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन जालंधर सिटी करीब 5:33 मिनट पर पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन पठानकोट कैंट 19:03 मिनट पर पहुंचेगी। जम्मू तवी में इसका आगमन रात 20:28 मिनट पर होगा, आखिर में यह ट्रेन कटरा 10 बजे रात को पहुंचेगी। अगर वापसी की बात करें तो यह ट्रेन कटरा से सुबह 6:40 पर प्रस्थान करेगी और जम्मू तवी 8:05 मिनट पर पहुंचेगी। इसे बाद यह ट्रेन पठानकोट सुबह 9:30 मिनट पर पहुंचेगी। इसके बाद अमृतसर कटरा वंदे भारत ट्रेन जालंधर सुबह 11:03 मिनट पर पहुंचेगी। व्यास में यह ट्रेन सुबह 11:28 मिनट पर पहुंचेगी और आखिर में यह ट्रेन अमृतसर दोपहर 12:20 मिनट पर पहुंचेगी।