सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंAXIS Vs SBI Vs HDFC Vs PNB Bank: ICICI के मिनिमम बैलेंस...

AXIS Vs SBI Vs HDFC Vs PNB Bank: ICICI के मिनिमम बैलेंस में भारी बढ़ोतरी के बाद जानें इन प्रमुख बैंकों में कितना रहना चाहिए न्यूनतम अमाउंट; चेक करें डिटेल

Date:

Related stories

iPhone और Samsung के लिए आफत बने Google Pixel 7 Pro को flipkart से 2906 रुपए की EMI पर लाएं घर! जल्दी करें

Google Pixel 7 Pro का कैमरा और फीचर्स यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है। यही कारण है कि इस फोन की डिमांड बढ़ी हुई है।इसे आप बहुत ही कम दाम में

TCL 32 inch HD Smart TV को मात्र 439 रूपए की EMI पर आज ही लाएं घर, जल्दी करें

TCL 32 inch HD Smart TV एक बेहद शानदार टीवी है जो कि, आपको घर पर ही सिनेमा घर का आनंद देगी। अगर आप अभी तक कोई स्मार्ट टीवी नहीं खरीद पाएं हैं तो आप इसे आज ही घर ला सकते हैं।

flipkart पर सस्ते में बिक रहे Nothing Phone (1) स्मार्ट फोन को खरीदने के लिए टूट पड़े लोग! आप भी लूटे

PNB Credit Card से पेमेंट करके आप 10 फीसदी की बचत कर सकते हैं। इसके साथ ही आप Flipkart Axis Bank Card से पेमेंट करके 5 फीसदी की बचत कर सकते है। अगर आपका बजट बहुत ही कम है तो आप 4667 रूपए की प्रतिमाह EMI बनवा सकते हैं।

AXIS Vs SBI Vs HDFC Vs PNB Bank: मालूम हो कि प्राइवेट बैंक ICICI ने हाल ही में पने सेविंग्स अकाउंट्स (Saving accounts) के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस (MAB) को लेकर नया नियम लागू किए हैं। नए नियम के मुताबिक अब इस बैंक के ग्राहकों को अपने अकाउंट में मिनिमम बैलेंस 50000 रूपये रखना होगा, जिसके बाद कई तरह की बहस शुरू हो गई है, आखिर बैंक ने कई गुणा अमाउंट क्यों बढ़ा दिया। मालूम हो कि यह लिमिट पहले 10 हजार से 25 हजार के बीच में रहती थी। लेकिन क्या आपको पता है कि अन्य प्राइवेट बैंक जैसे एचडीएफसी, एसबीआई बैंक, एक्सिक बैक में ग्राहकों को कितना मिनिमम बैलेंस रखना होगा। चलिए आपतो बताते है AXIS Vs SBI Vs HDFC Vs PNB Bank से संबंधित जानकारी।

AXIS बैंक में कितना होना चाहिए मिनिमम बैलेंस?

अगर आपका भी अकाउंट एक्सिक बैंक में है, एक्सिस बैंक में सेमी-अर्बन या ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 10,000 रुपए का एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) रखना जरूरी है. अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो जितना अमाउंट कम रहेगा बैंक उस पर 6% की पेनल्टी लगा देगा।

HDFC बैंक में मिनिमम बैलेंस को लेकर क्या है नियम – AXIS Vs SBI Vs HDFC Vs PNB Bank

देश की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक HDFC ग्राहकों की पहली पसंद है, बड़ी संख्या में लोगों का खाता चलता है, लेकिन क्या आपको पता है कि एचडीएफसी के सेविंग अकाउंट का सुचारू रूप से चलाने के लिए कितना पैसा होना चाहिए, तो हम आपको बता दें कि इसके लिए अर्बन एरिया के लिए 10000 रुपए का एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) बैलेंस बनाए रखना होगा। वहीं अगर समेती अर्बन की बात करें तो मंथली बैलेंस 5000 रुपए रखना जरूरी है, वहीं रूरल एरिया में 2,500 रुपए मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी है (AXIS Vs SBI Vs HDFC Vs PNB Bank)।

SBI बैंक में कितना होना चाहिए मिनिमम बैलेंस

बता दें कि एसबीआई देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। करोड़ों की संख्या में लोगों को अकाउंट है। अगर इसमे मिनिमम बैलेंस की बात करें तो SBI ने 5 साल पहले ही मिनिमम एवरेज बैलेंस के नियम को खत्म कर दिया था। यानि इस बैंक में जिन भी ग्राहकों का खाता है, उन्हें मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं है, वह कितना भी अमाउंट रख सकते है।

PNB बैंक का क्या है नियम?

देश के दूसरे सबसे बड़े सरकार बैंक यानि पीएनबी ने 1 जुलाई 2025 को बड़ा फैसला करते हुए मिनिमम बैलेंस के नियम को खत्म कर दिया है, यानि अब ग्राहक अपने हिसाब से अपने अकाउंट में पैसा जमा कर सकते है। बैंक की तरफ से कोई भी चार्ज नहीं काटा जाएगा।

Latest stories