AXIS Vs SBI Vs HDFC Vs PNB Bank: मालूम हो कि प्राइवेट बैंक ICICI ने हाल ही में पने सेविंग्स अकाउंट्स (Saving accounts) के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस (MAB) को लेकर नया नियम लागू किए हैं। नए नियम के मुताबिक अब इस बैंक के ग्राहकों को अपने अकाउंट में मिनिमम बैलेंस 50000 रूपये रखना होगा, जिसके बाद कई तरह की बहस शुरू हो गई है, आखिर बैंक ने कई गुणा अमाउंट क्यों बढ़ा दिया। मालूम हो कि यह लिमिट पहले 10 हजार से 25 हजार के बीच में रहती थी। लेकिन क्या आपको पता है कि अन्य प्राइवेट बैंक जैसे एचडीएफसी, एसबीआई बैंक, एक्सिक बैक में ग्राहकों को कितना मिनिमम बैलेंस रखना होगा। चलिए आपतो बताते है AXIS Vs SBI Vs HDFC Vs PNB Bank से संबंधित जानकारी।
AXIS बैंक में कितना होना चाहिए मिनिमम बैलेंस?
अगर आपका भी अकाउंट एक्सिक बैंक में है, एक्सिस बैंक में सेमी-अर्बन या ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 10,000 रुपए का एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) रखना जरूरी है. अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो जितना अमाउंट कम रहेगा बैंक उस पर 6% की पेनल्टी लगा देगा।
HDFC बैंक में मिनिमम बैलेंस को लेकर क्या है नियम – AXIS Vs SBI Vs HDFC Vs PNB Bank
देश की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक HDFC ग्राहकों की पहली पसंद है, बड़ी संख्या में लोगों का खाता चलता है, लेकिन क्या आपको पता है कि एचडीएफसी के सेविंग अकाउंट का सुचारू रूप से चलाने के लिए कितना पैसा होना चाहिए, तो हम आपको बता दें कि इसके लिए अर्बन एरिया के लिए 10000 रुपए का एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) बैलेंस बनाए रखना होगा। वहीं अगर समेती अर्बन की बात करें तो मंथली बैलेंस 5000 रुपए रखना जरूरी है, वहीं रूरल एरिया में 2,500 रुपए मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी है (AXIS Vs SBI Vs HDFC Vs PNB Bank)।
SBI बैंक में कितना होना चाहिए मिनिमम बैलेंस
बता दें कि एसबीआई देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। करोड़ों की संख्या में लोगों को अकाउंट है। अगर इसमे मिनिमम बैलेंस की बात करें तो SBI ने 5 साल पहले ही मिनिमम एवरेज बैलेंस के नियम को खत्म कर दिया था। यानि इस बैंक में जिन भी ग्राहकों का खाता है, उन्हें मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं है, वह कितना भी अमाउंट रख सकते है।
PNB बैंक का क्या है नियम?
देश के दूसरे सबसे बड़े सरकार बैंक यानि पीएनबी ने 1 जुलाई 2025 को बड़ा फैसला करते हुए मिनिमम बैलेंस के नियम को खत्म कर दिया है, यानि अब ग्राहक अपने हिसाब से अपने अकाउंट में पैसा जमा कर सकते है। बैंक की तरफ से कोई भी चार्ज नहीं काटा जाएगा।