Baba Ramdev Viral Video: योग गुरु Swami Ramdev अचानक से अलग-अलग Social Media प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड करने लगे हैं। इसकी पीछे उनका एक बयान है, जिसकी चर्चा भी हो रही है और इस पर बहस भी हो रही है। दरअसल, बाबा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह पतंजलि के प्रोडक्ट की खूबियां गिना रहे हैं। तभी अचानक से बिना किसी कंपनी का नाम लिए Sharbat jihad पर बयान दे देते हैं। वह कह रहे हैं , “एक कंपनी है जो कि, शरबत तो देती है लेकिन इससे जो पैसा मिलता है उससे मस्जिदें और मदरसे बनवा रही है, ठीक है उनका मजहब है। अगर आप वो शरबत पिएंगे तो मस्जिदें और मदरसे बनेंगे।” इसलिए वह पतंजलि के शरबत पीने पर जोर दे रहे हैं। बाबा रामदेव Viral Video अब सुर्खियां बटोर रहा है। इंटरनेट यूजर्स इसे मार्केटिंग से जोड़कर देख रहे हैं।
Sharbat jihad पर Swami Ramdev ने क्यों दिया बयान?
आपको बता दें, सोशल मीडिया पर बाबा रामदेव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह Patanjali Product की खूबियां गिना रहे हैं।
Watch Video
इस वायरल वीडियो में बाब कह रहे हैं कि, “एक तरफ टॉयलेट क्लिनर है दूसरी तरफ एक कंपनी है जो कि, शरबत तो देती है लेकिन इससे जो पैसा मिलता है उससे मस्जिदें और मदरसे बनवा रही है, ठीक है उनका मजहब है.. अगर आप वो शरबत पिएंगे तो मस्जिदें और मदरसे बनेंगे ..अगर आप पतंजलि के गुलाब का शरबत पिएंगे तो गुरुकुल बनेंगे, पतंजलि विद्यालय शिक्षा बोर्ड आगे बढ़ेगा। इसलिए मैं कहता हूं जैसे लव जिहाद चल रहा वैसे शरबत जिहाद भी चल रहा है।” इस वीडियो को जब लोगों ने देखा तो वह शरबत जिहाद वाले बयान को उनकी मार्केटिंग की एक ट्रिक बता रहे हैं।
बाबा रामदेव के ‘शरबत जिहाद’ बयान पर यूजर्स क्या बोले?
Sharbat jihad पर Swami Ramdev के इस वीडियो को abpnewstv ने अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है।

इस वीडियो पर यूजर्स की काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, “मार्केटिंग का क्या तरीका है?” दूसरा लिखता है कि, “अपना धंधा चालू करने के लिए मुस्लिम का नाम लेना कितना जरुरी है नफरती बाबा”। तीसरा लिखता है, “ये बिजनेस जिहाद है”। बाबा के इस पोस्ट पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
Patanjali Products Controversy मचा चुकी है सनसनी
बाबा रामदेव जिस पतंजलि के प्रोडक्ट की खासियत गिना रहे हैं, उन पर देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट सवाल उठा चुकी है और प्रबंधक निदेशक आचार्य बालकृष्ण से बिना शर्त माफी मंगवा चुकी है।
दरअसल, ये मामला भ्रामक विज्ञापनों से जुड़ा हुआ था। जिसमें एलोपैथी दवाओं पर गलत बताया गया था। इतना ही नहीं उत्तराखंड सरकार ने साल 2024 में पतंजलि और दिव्य फार्मेसी के 14 उत्पादों के लाइसेंस को सस्पेंड कर दिया था।