Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंबिहार में नौकरी की आएगी बाढ़, Bihar Business Connect 2024 के दौरान...

बिहार में नौकरी की आएगी बाढ़, Bihar Business Connect 2024 के दौरान Adani Group ने 28000 करोड़ निवेश का किया वादा; जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

Bihar Business Connect 2024: बिहार की राजधानी पटना के विज्ञान भवन में आयोजित Bihar Business Connect 2024 का आज समापन हो चुका है। बता दें कि देशभर की बड़ी कंपनियों और उनके उद्योगपतियों ने इसमे हिस्सा लिया था। बता दें कि इस बार बिहार में कुल 1 लाख 80 करोड़ रूपये से अधिक का निवेश आया है। वहीं अडानी ग्रुप ने बिहार में 28000 करोड़ निवेश करने की इच्छा जाहिर की है। माना जा रहा है कि इस निवेश से बिहार में करीब 50000 नौकरियां उजागर होने की उम्मीद है।

बिहार बिजनेस कनेक्ट में Adani Group 28000 करोड़ रूपये करेगी निवेश

आपको बता दें कि अडानी ग्रुप ने इसकी जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी है। उन्होंने अपने एक्स पर लिखा कि आज 2024 बिहार बिजनेस कनेक्ट समिट में,
प्रणवअदानी बिहार के लिए अडानी समूह के 28000 करोड़ के निवेश रोडमैप की रूपरेखा तैयार की गई, जिसमें बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देने और हजारों स्थानीय नौकरियां पैदा करने की प्रमुख पहलों पर प्रकाश डाला गया।

यह राज्य के इतिहास में सबसे बड़े निजी निवेशों में से एक है। इस कदम से 50000 से अधिक नौकरियाँ पैदा होंगी, जिससे बिहार एक औद्योगिक केंद्र में बदल जाएगा।

Bihar Business Connect 2024 को लेकर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने दी जानकारी

गौरतलब है कि पिछले साल के मुकाबले Bihar Business Connect 2024 में इस बार बिहार में काफी निवेश आया है। इसी की जानकारी देते हुए बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि “निवेश के लिए बिहार है तैयार। डबल इंजन की सरकार में बिहार में 1 लाख 80 हजार करोड़ का निवेश इस बार।

आज ज्ञान भवन पटना में आयोजित दो दिवसीय बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 के तहत ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन के प्रथम सत्र के उद्घाटन समारोह में शामिल हुआ। इस अवसर पर देश-विदेश से आये कॉरपोरेट जगत के प्रसिद्धि उद्योगपतियों के साथ संवाद एवं उनके बीच संबोधन कर बिहार में इंवेस्टमेंट (निवेश) की असीम संभावना व अवसर के बारे में विस्तार से चर्चा किया। कार्यक्रम के दौरान कई निवेशकों जैसे कोकाकोला, हल्दीराम आदि कंपनियों ने बिहार के साथ MOU साइन किया”।

Latest stories