Wednesday, February 12, 2025
Homeबिज़नेसBudget 2025: खुशखबरी! Income Tax की धारा 80D के तहत टैक्स छूट...

Budget 2025: खुशखबरी! Income Tax की धारा 80D के तहत टैक्स छूट में मिल सकती है विशेष छूट; हेल्थ पॉलिसी समेत इन क्षेत्रों में हो सकता है बड़ा ऐलान

Date:

Related stories

Budget 2025 से ‘DeepSeek AI’ के साथ IT कंपनियों के लिए सृजित होंगे नए अवसर! निवेश के साथ रोजगार को ऐसे मिलेगी रफ्तार

Budget 2025: संघीय बजट 2025 उपभोक्ता क्षेत्र को बढ़ावा देने का वादा करता है, जबकि दीर्घकालिक नीतियाँ शहरी आवास, बीमा और रक्षा संबंधित उद्योगों के लिए सहायक होंगी। एक हालिया रिपोर्ट में इन विकास क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी गई है,

अर्थव्यवस्था को गति देगा Budget 2025! नागरिकों की बचत को भी मिलेगा बढ़ावा, जानें कैसे बदलेगी घरेलू मार्केट की स्ट्रैटजी?

Budget 2025: बजट 2025 में मध्यम वर्ग के करदाताओं के लिए बड़ी राहत दी गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई कर व्यवस्था में न्यूनतम टैक्स स्लैब को 7 लाख से बढ़ाकर 12 लाख करने का प्रस्ताव रखा है।

‘हम अपने बलबूते पर..,’ Budget 2025 में पंजाब की अनदेखी का आरोप लगाकर Nirmala Sitharaman पर बिफरे CM Mann, जमकर साधा निशाना

Budget 2025: सियासि गलियारों में सुर्खियां बटोर रहा यूनियन बजट सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग टॉपिक बना हुआ है। कोई बिहार की बात कह रहा है, तो कोई टैक्स स्लैब और किसानों का जिक्र कर बजट 2025 पर अपना पक्ष रख रहा है।

Budget 2025: जैसे – जैसे बजट की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे वैसे कई सेक्टर के एक्सपर्ट वित्त मंत्रालय को अपनी राय दे रहे है, ताकि आगामी 1 फरवरी 2025 को आम बजट के दौरान मीडिल क्लास लोगों को राहत मिल सकें। वहीं माना जा रहा है कि इस बार इनकी टैक्स की धारा, 80सी, 80 डी के तहत टैक्स छूट में और अधिक कटौती मिल सकती है, जिससे टैक्सपेर्यस को फायदा मिलेगा।

Budget 2025 में Income Tax की धारा 80D के तहत मिल सकती है टैक्स छूट

जानकारी के मुताबिक इस बार निर्मला सीतारमण Budget 2025 में हेल्थ इंश्योरेंस पर टैक्स बैनिफिट बढ़ा सकती है। गौरतलब है कि इंश्योरेंस इंडस्ट्री के एक्सपर्ट ने वित्त मंत्रालय को अपनी मांगो को लेकर जानकारी दी है। हेल्थ प़ॉलिसी में डिडक्शन काफी कम है। जिसके कारण हेल्थ पॉलिसी खरीदने पर टैक्सपेयर्स को प्रीमियम पर पूरा डिडक्शन नहीं मिलता है। वहीं एक्सपर्ट द्वारा हेल्थ पॉलिसी पर डिडक्शन बढ़ाने की मांग की गई है।

हेल्थ पॉलिसी के तहत मिल सकती है 50000 रूपये तक की छूट

आपको बताते चले कि अभी 60 साल से कम उम्र के करदाताओं को हेल्थ पॉलिसी के तहत महज 25000 रूपये तक ही टैक्स छूट का लाभ मिलता है। वहीं माना जा रहा है कि Budget 2025 में हेल्थ पॉलिसी पर टैक्स कटौती को बढ़ाकर 50000 रूपये बढ़ाने की मांग की गई है। वहीं अगर 60 साल से ऊपर के करदाताओं की बात करें तो उन्हें इनकी टैक्स की धारी 80डी के तहत 50 हजार रूपये तक टैक्स छूट का लाभ मिलता है, वहीं इसे बढ़ाकर 1 लाख रूपये करने की मांग एक्सपर्ट द्वारा वित्त मंत्रालय से की गई है।

ओल्ड टैक्स रिजीम के तहत मिलता है टैक्स छूट

गौरतलब है कि Budget 2025 को लेकर तैयारियां पूरी कर लगी गई है। इनकम टैक्स की धारा 80 डी के तहत हेल्थ इंश्योरेंस में 25 हजार रूपये तक छूट का प्रावधान है, जिसे बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग की जा रही है। हालांकि करदाता केवल ओल्ड टैक्स रिजीम के तहत ही इस डिडक्शन का लाभ ले सकते है। वहीं अब देखना होगा बजट 2025 के दौरान निर्मला सीतारमण क्या घोषणा करती है।

Latest stories