Budget 2025: जैसे – जैसे बजट की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे वैसे कई सेक्टर के एक्सपर्ट वित्त मंत्रालय को अपनी राय दे रहे है, ताकि आगामी 1 फरवरी 2025 को आम बजट के दौरान मीडिल क्लास लोगों को राहत मिल सकें। वहीं माना जा रहा है कि इस बार इनकी टैक्स की धारा, 80सी, 80 डी के तहत टैक्स छूट में और अधिक कटौती मिल सकती है, जिससे टैक्सपेर्यस को फायदा मिलेगा।
Budget 2025 में Income Tax की धारा 80D के तहत मिल सकती है टैक्स छूट
जानकारी के मुताबिक इस बार निर्मला सीतारमण Budget 2025 में हेल्थ इंश्योरेंस पर टैक्स बैनिफिट बढ़ा सकती है। गौरतलब है कि इंश्योरेंस इंडस्ट्री के एक्सपर्ट ने वित्त मंत्रालय को अपनी मांगो को लेकर जानकारी दी है। हेल्थ प़ॉलिसी में डिडक्शन काफी कम है। जिसके कारण हेल्थ पॉलिसी खरीदने पर टैक्सपेयर्स को प्रीमियम पर पूरा डिडक्शन नहीं मिलता है। वहीं एक्सपर्ट द्वारा हेल्थ पॉलिसी पर डिडक्शन बढ़ाने की मांग की गई है।
हेल्थ पॉलिसी के तहत मिल सकती है 50000 रूपये तक की छूट
आपको बताते चले कि अभी 60 साल से कम उम्र के करदाताओं को हेल्थ पॉलिसी के तहत महज 25000 रूपये तक ही टैक्स छूट का लाभ मिलता है। वहीं माना जा रहा है कि Budget 2025 में हेल्थ पॉलिसी पर टैक्स कटौती को बढ़ाकर 50000 रूपये बढ़ाने की मांग की गई है। वहीं अगर 60 साल से ऊपर के करदाताओं की बात करें तो उन्हें इनकी टैक्स की धारी 80डी के तहत 50 हजार रूपये तक टैक्स छूट का लाभ मिलता है, वहीं इसे बढ़ाकर 1 लाख रूपये करने की मांग एक्सपर्ट द्वारा वित्त मंत्रालय से की गई है।
ओल्ड टैक्स रिजीम के तहत मिलता है टैक्स छूट
गौरतलब है कि Budget 2025 को लेकर तैयारियां पूरी कर लगी गई है। इनकम टैक्स की धारा 80 डी के तहत हेल्थ इंश्योरेंस में 25 हजार रूपये तक छूट का प्रावधान है, जिसे बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग की जा रही है। हालांकि करदाता केवल ओल्ड टैक्स रिजीम के तहत ही इस डिडक्शन का लाभ ले सकते है। वहीं अब देखना होगा बजट 2025 के दौरान निर्मला सीतारमण क्या घोषणा करती है।