Home बिज़नेस Budget 2025: Nirmala Sitharaman को मिला Raghuram Rajan का साथ! Income Tax...

Budget 2025: Nirmala Sitharaman को मिला Raghuram Rajan का साथ! Income Tax को लेकर पूर्व RBI गवर्नर ने कही बड़ी बात; पढ़े रिपोर्ट

Budget 2025: वित्त मंत्रालय द्वारा बजट 2025 को लेकर पूरी तैयारी कर लगी गई है। पूर्व RBI गवर्नर ने इनकम टैक्स को लेकर अहम जानकारी दी है।

0
Budget 2025
Raghuram Rajan - फाइल फोटो

Budget 2025: वित्त मंत्रालय की तरफ से बजट 2025 को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है। इसी बीच आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने इनक टैक्स स्लैब में कटौती को लेकर बड़ी जानकारी दी है। इंडिया टुडे से बात करते हुए रघुराम राजन ने इनकम टैक्स को लेकर बड़ी बात कही है। बता दें कि Nirmala Sitharaman द्वारा Budget 2025, 1 फरवरी 2025 को पेश किया जाएगा। इसी बीच टैक्स के मुद्दे पर Raghuram Rajan का समर्थन किया है।

Nirmala Sitharaman को मिला Raghuram Rajan का साथ

इंडिया टुडे से बात करते हुए पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि “यह कर की दर इतनी अधिक नहीं है जिसके बारे में मैं चिंता करूँ। मुझे लगता है कि हमारी राजकोषीय स्थिति, हालांकि सरकार ने इसे पटरी पर रखने की कोशिश में काफी समय बिताया है, उतनी अच्छी नहीं है। जब हम अधिक प्रभावी तरीके से खर्च करते हैं, तो मैं कहूंगा कि हर स्तर पर हमारी मानव पूंजी की गुणवत्ता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करें – चाहे वह हमारे बच्चों का स्वास्थ्य हो, कुपोषण को कम करना हो, या प्राथमिक विद्यालयों की गुणवत्ता में सुधार करना हो। यदि हम निवेश करते हैं, तो हमारे पास भविष्य की नई अर्थव्यवस्था में मौका है”। गौरतलब है कि रघुराम राजन के इस बयान को केंद्र सरकार के समर्थन के तौर पर माना जा रहा है।

Budget 2025 को लेकर टैक्सपेयर्स को काफी उम्मीदें

गौरतलब है कि बजट 2025 को लेकर हर सेक्टर अपने सुझाव वित्त मंत्रालय को दे चुकी है। वहीं आम करदाता भी निर्मला सीतारमण से खासी उम्मीद लगाकर बैठे है। माना जा रहा है कि इ बार Budget 2025 में कुछ बड़ा बदलाव हो सकता है। कई एक्सपर्ट का मानना है कि इस बार ओल्ड टैक्स रिजीम को सिस्टम से हटाया जा सकता है, ऐसा इसलिए क्योंकि आईटीआर दाखिल करते समय 70 प्रतिशत से अधिक करदाताओं ने न्यू टैक्स रिजीम चुना था। हालांकि अब देखना होगा कि आगामी बजट में करदाताओं को कितनी राहत मिलती है।

Exit mobile version