Home Viral खबर Viral Video: Reel के लिये कटने को आतुर हुआ नाबालिग, देखें क्या...

Viral Video: Reel के लिये कटने को आतुर हुआ नाबालिग, देखें क्या हुआ जब चलती हुई ट्रेन के नीचे लेट गया लड़का?

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक रीलबाज लड़के का वीडियो वायरल हो रहा है। वह वीडियो बनाने के लिए चलती हुई ट्रेन के नीचे लेट गया। इसके बाद जो कुछ भी हुआ वो चौंकाए हुए है।

0
Viral Video
Picture Credit: Viral Video indiadailylive इंस्टाग्राम

Viral Video: इंस्टाग्राम रील पर चंद व्यूज, लाइक और शेयर पाने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार है। आज से पहले आपने कई तरह के रीलबाज देखें होंगे , लेकिन ये थोड़ा हटकर है। दरअसल, एक नाबालिग लड़के ने Reel के लिए अपनी जान को चलती हुई ट्रेन के नीचे रख दिया। इसके बाद जो कुछ भी हुआ वो देखने वालों को अपनी आंखों पर यकनी नहीं हो रहा है। नाबालिग लड़के की इस जानलेवा हरकत को indiadailylive नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया गया है।

Reel के लिए चलती ट्रेन के नीचे लेटा लड़का

इस इस Instagram Reel के Viral Video को सोशल मीडिया पर दो दिन पहले अपलोड किया गया है।

Watch Video

इस पर अभी तक 10 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि, नीली शर्ट पहना एक लड़का ट्रेन के सामने आता है और उसके नीचे लेट जाता है। ट्रेन इतनी तेजी में थी लड़के के ऊपर से ही गुजर जाती है। लेकिन लड़का बिना डरे चलती हुई ट्रेन के नीचे लेटा रहता है। इस दौरान उसके साथ कोई भी हादसा हो सकता था। फिलहाल वीडियो के अंत तक लड़का नहीं कटता है लेकिन उसके बाद क्या हुआ इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है? ये नाबालिग के द्वारा उठाया गया बेहद खतरनाक फैसला था।

Viral Video देख यूजर्स ने की कार्रवाई की मांग

इंस्टाग्राम पर इस रील को कुछ घंटों पहले ही अपलोड किया गया है। ये घटना कब और कहां की है, इसे लेकर कोई भी जानाकरी मौजूद तो नहीं है। लेकिन यूजर्स को काफी प्रभावित कर रही हैं। वीडियो देख एक यूजर लिखता है कि, ‘इसे जेल में डालो’। दूसरा लिखता है कि, ‘इनके ऊपर मुकदमे लगने चाहिए’। ये वायरल वीडियो लोगों को काफी चौंका रही है।

Exit mobile version