Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंफीडिंग केबिन से लेकर कैफेटेरिया और रेस्तरां तक, नए Cherlapally Railway Station...

फीडिंग केबिन से लेकर कैफेटेरिया और रेस्तरां तक, नए Cherlapally Railway Station पर मिलेगी यह सुविधाएं; जानें यात्री कब से उठा पाएंगे इसका लाभ

Date:

Related stories

Cherlapally Railway Station: भारतीय रेलवे द्वारा लगातार नए रेलवे स्टेशनों का निर्माण और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है ताकि यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा इसका लाभ मिल सके। बता दें कि भारत की बड़ी आबादी लंबी दूरी तय करने के लिए ट्रेन का इस्तेमाल करती है। इसी बीच हैदराबाद में स्थित Cherlapally Railway Station पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो गया है। गौरतलब है कि इस स्टेशन में सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगी। चलिए आपको बताते है कि इस नए स्टेशन पर किस प्रकार की सुविधा मिलेगी, वहीं यात्री कैसे इस स्टेशन का लाभ उठा सकेंगे।

आम यात्रियों के लिए कब से शुरू होगा Cherlapally Railway Station?

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक Cherlapally Railway Station का उद्घाटन 28 दिसंबर 2024 को हो सकता है। गौरतलब है कि 430 करोड़ रूपये की लागत से बने इस स्टेशन पर कुल 9 प्लेटफार्म है। इसके अलावा एयरपोर्ट के तर्ज पर इस रेलवे स्टेशन को बनाया गया है, जहां हर एक प्रकार की सुविधाएं मौजूद रहेंगी। चालू होने के बाद, यह तेलंगाना का चौथा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन बन जाएगा।

फीडिंग केबिन से लेकर यात्रियों को मिलेगी कई आधुनिक सुविधाएं

आपको बताते चले कि Cherlapally Railway Station में एयरपोर्ट जैसी मिलने वाली सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी। इस स्टेशन पर शिशुओं के साथ यात्रा करने वाले परिवारों की आवश्यकता पूरी करने के लिए फीडिंग केबिन बनाया गया है। इसके अलावा महिलाओं और पुरूषों के लिए अलग- अलग आधुनिक वेटिंग रूम बनाया गया है। यात्रियों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए एक कार्यकारी लाउंज, कैफेटेरिया और रेस्तरां बनाया गया है, जिससे यात्रियों को खाना खाने के लिए कहीं बाहर जानें की जरूरत नहीं होगी।

कैसा होगा यात्रियों को फायदा?

आपको बता दें कि इस स्टेशन की शुरूआत होने के बाद यह तेलंगाना का चौथा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन बन जाएगा। वहीं हैदराबाद, सिकंदराबाद और काचीगुडा जैसे रेलवे स्टेशनों पर भीड़भाड़ कम हो जाएगी। इसके अलावा यहां 20 से अधिक लंबी दूरी ट्रेनों का आवाजाही होगी। जिससे आस- पास में रहे रहे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।

Latest stories