CPI: होली से पहले आम लोगों के चेहरे पर खुशी छा गई है, दरअसल पूरे 7 महीने के बाद खुदरा महंगाई दर अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुका है। आज यानि 12 मार्च को सरकार द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार फरवरी में देश की खुदरा महंगाई दर 3.61% पहुंच गया है, जो पिछले 7 महीने में अपने सबसे निचले स्तर पर है। गौरतलब है भारतीय रिजर्व बैंक ने खुदरा महंगाई दर 4 प्रतिशत से नीचे का लक्ष्य रखा है। गौरतलब है कि CPI आधारित भारत की खुदरा महंगाई फरवरी में 4 प्रतिशत से भी नीचे पहुंच गई है।
CPI आधारित खुदरा महंगाई दर में आई भारी गिरावट से आम जनता खुश
सरकार द्वारा दी जानकारी के अनुसार “फरवरी 2025 के महीने के लिए ग्रामीण, शहरी और संयुक्त के लिए आधार 2012=100 पर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक संख्याएँ फरवरी, 2025 के महीने के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) पर आधारित वर्ष-दर-वर्ष मुद्रास्फीति दर फरवरी, 2024 की तुलना में 3.61% (अनंतिम) है। जनवरी, 2025 की तुलना में फरवरी, 2025 की हेडलाइन मुद्रास्फीति में 65 आधार अंकों की गिरावट है। यह जुलाई, 2024 के बाद सबसे कम वर्ष-दर-वर्ष मुद्रास्फीति है। फरवरी, 2025 के महीने के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (CFPI) पर आधारित वर्ष-दर-वर्ष मुद्रास्फीति दर फरवरी, 2024 की तुलना में 3.75% (अनंतिम) है। ग्रामीण और शहरी के लिए संगत मुद्रास्फीति दर क्रमशः 4.06% और 3.20% है”।
खुदरा महंगाई दर में गिरावट से लोगों को कैसे होगा फायदा
गौरतलब है कि पूरे 7 महीने बाद CPI आधारित खुदरा महंगाई दर में 3.61% तक पहुंच गई है, जो सबसे निचले स्थर पर है। माना जा रहा है कि इसमे कमी के बाद खुदरा सामान यानि सब्जी, दाल, समेत कई जरूरी चीजों में कमी आने की उम्मीद है। इसके अलावा आरबीआई ने भी खुदरा महंगाई दर 4 प्रतिशत से कम रखने का लक्ष्य रखा है।
औद्योगिक उत्पादन सूचकांक पहुंचा 5 प्रतिशत
जनवरी 2025 के महीने के लिए औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) और उपयोग-आधारित सूचकांक का त्वरित अनुमान (आधार 2011-12=100) जनवरी 2025 में भारत के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में 5.0% की वृद्धि दर्ज की गई। जनवरी 2025 के महीने के लिए खनन, विनिर्माण और बिजली तीनों क्षेत्रों की वृद्धि दर क्रमशः 4.4 प्रतिशत, 5.5 प्रतिशत और 2.4 प्रतिशत है। उद्योग समूह में “विद्युत उपकरणों का विनिर्माण” मद समूहों “ट्रांसफार्मर (लघु)”, “ऑप्टिकल फाइबर और केबल के लिए अंत-मुखी कनेक्टर”, “इलेक्ट्रिक हीटर” ने वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।