DA Hike: नए साल पर केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल जल्द ही डीए में बढ़ोतरी हो सकती है, क्योंकि केंद्र सरकार की तरफ से इसे लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है। बता दें कि 8वें वेतन आयोग के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है कि 5वें, 6वें और 7वें वेतन आयोग में डीए कितना प्रतिशत बढ़ा था।
वहीं अब इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। गौरतलब है कि 7वां वेतन आयोग खत्म हो गया है। और 8th पे कमीशन को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है। कमेटी की तरफ से काम शुरू कर दिया है। बता दें कि अभी कमेटी को रिपोर्ट पेश करने में करीब 18 महीने का समय लगेगा। उसके बाद केंद्र सरकार को रिपोर्ट पेश की जाएगी। बता दें कि सरकार द्वारा ही मिनिमम, पेंशन और महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जाएगी।
8th पे कमीशन के तहत क्या महंगाई भत्ते में होगा बड़ा उलटफेर
नए वेतन आयोग को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। इसी बीच 8th पे कमीशन के एक्स हैंडल से एक रिपोर्ट पेश की गई है। जिसमे बताया गया कि 5वें, 6वें और 7वें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी। दी जानकारी के मुताबिक 5वें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते में 74 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी।
वहीं 6वें वेतन आयोग के तहत डीए में 125 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। वहीं 7वें वेतन आयोग के तहत 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी। अब सवाल यह है कि 8th पे कमीशन के तहत महंगाई भत्ते में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी होने जा रही है और क्या 6वें वेतन आयोग का रिकॉर्ड टूट सकता है। हालांकि इसके लिए केंद्रीय कर्मचारियों को इंतजार करना होगा।
डीए में हो सकती है इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी
बीते दिन ही केंद्र सरकार ने डीए को लेकर अहम जानकारी दी थी। दरअसल हर साल जनवरी और जुलाई यानि साल में 2 बार डीए में केंद्र सरकार की तरफ से बढ़ोतरी की जाती है। बता दें कि अभी केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 58 प्रतिशत है और जल्द ही इसमे बदलाव हो सकता है। हालांकि अभी तक अधिकारिक तौर पर सरकार का ऐलान तो नहीं किया गया है। लेकिन इसे लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है और जल्द ही इसका ऐलान हो सकता है।






