Delhi-Dehradun Expressway: जल्द दिल्ली से देहरादून और उत्तराखंड जानें वाले लोगों और पर्यटकों को काफी फायदा मिलने की उम्मीद है। गौरतलब है कि 210 किलोमीटर इस लंबे एक्सप्रेसवे की जल्द शुरूआत होने की उम्मीद है, जिसका 90 प्रतिशत काम हो चुका है, हालांकि इसकी तारीख का अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन क्या आपको पता है कि Delhi-Dehradun Expressway शुरू होते ही देहरादून तक की दूरी 2.5 घंटे की तो हो ही जाएगी, साथ ही मसूरी, चकराता, ऋषिकेश समेत कई जगहों की पहुंच बेहद आसान हो जाएगी। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
Delhi-Dehradun Expressway शुरू होते ही इन पर्यटन स्थलों तक आसान होगी पहुंच
बता दें कि अभी दिल्ली से देहरादून जानें में 5 से 6 घंटे का समय लगता है। वहीं Delhi-Dehradun Expressway की शुरूआत के बाद इसकी दिल्ली से दूरी केवल 2.5 से 3 घंटे की बीच रह जाएगी। इसके साथ ही ऋषिकेश, धनोल्टी, मसूरी, चकराता समेत कई खबसूरत पर्यटन स्थलों की पहुंच आसान हो जाएगी।
दिल्ली से ऋषिकेश की दूरी हो जाएगी बेहद कम
आपको बता दें कि अभी दिल्ली से ऋषिकेश जानें में अभी करीब 2 से 2.5 घंटे का समय लगता है, लेकि इस Delhi-Dehradun Expressway की शुरूआत होते ही इसकी पहुंच और आसान हो जाएगी। बताते चले कि यहां रिवर राफ्टिंग, रात में कैंपिंग के अलावा गंगा आरती समेत कई चीजों का लुत्फ उठा सकते है।
Delhi-Dehradun Expressway बनते ही चकराता जाना हो जाएगा बेहद आसान
बताते चले कि दिल्ली से अभी चकराता जानें में करीब 8 घंटे का समय लगता है, लेकिन इस देहरादून एक्सप्रेसवे के शुरूआत के बाद दिल्ली से देहरादून 3 घंटे और वहां से चकराता की दूर केवल 88 किलोमीटर है यानि 5 से 6 घंटे में पर्यटक आसानी से चकराता पहुंच सकते है। मालूम हो कि यहां पर टाइगर फॉल्स, देवबन, बुधेर मीडो समेत कई जगहों पर घूम सकते है।
धनोल्टी की भी दूरी हो जाएगी बेहद कम
बता दें कि धनोल्टी समुद्र तल से 2250 मीटर की ऊंचाई पर स्थित, आप यहां राजसी हिमालय के शानदार नज़ारे का आनंद ले पाएंगे। यहां के ज़्यादातर अनछुए जंगल देवदार, ओक और रोडोडेंड्रोन के पेड़ों से भरे हुए हैं, जो देखने में बहुत खूबसूरत लगते है। Delhi-Dehradun Expressway शुरू होने के बाद द देहरादून से दूरी केवल 35 किलोमीटर की रह जाएगी। आनी मात्र 4 से 5 घंटे में दिल्ली से धनोल्टी पहुंच सकेंगे।
Delhi-Dehradun Expressway शुरू होते ही पर्यटकों को होगा जबरदस्त फायदा
मालूम हो कि प्रत्येक वर्ष बड़ी संख्या में दिल्ली समेत कई राज्यों से लोग उत्तराखंड घूमने के लिए जाते है, जिसमे ऋषिकेश, धनोल्टी, मसूरी, चकराता समेत कई खबसूरत पर्यटन स्थल शामिल है। इसके अलावा बड़ी संख्या में पूरे देश से लोग केदारनाथ और बद्रीनाथ जाते है। इस दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे की शुरूआत के बाद पर्यटकों का काफी समय बचेगा, साथ ही अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच भी सकेंगे।