Monday, March 17, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तराखंडPM Modi ने आज उत्तराखंड के दौरे पर पूजन अर्चन कर लिया...

PM Modi ने आज उत्तराखंड के दौरे पर पूजन अर्चन कर लिया मां गंगा का आशीर्वाद, राज्य को दीं ये दो बड़ी सौगात

Date:

Related stories

PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड का यह दौरा बेहद खास है। बता दें, नरेंद्र मोदी देश के ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने भारत के हर कोने का जायजा लिया है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री 6 मार्च गुरुवार को उत्तराखंड के मुखवा गांव पहुंचे। वहां उन्होंने गंगा मां की पूजा कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद पीएम बाइक रैली में शामिल हुए। उन्होंने वहां के व्यू पॉइंट से हर्षिल घाटी का मुआयना किया।

प्राइम मिनिस्टर ने अपने संबोधन में कहा कि, जब सर्दियों में पूरा देश कोहरे से ढका होता है और कहीं भी धूप दिखाई नहीं पडती है तब ऐसे मौसम में पहाड़ी इलाके सुनहरी धूप से खिले होते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि, इसीलिये यहां पर्यटक धूप सेंकने आते हैं। उन्होंने इसे धूप सेको टूरिज्म का नाम भी दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा “मैं तमाम संगठनों से कहता हूं वे यहां आएं और कारोबार करने पर विचार विर्मश करें”। उन्होंने आगे  कहा अगर यहां कारोबार होगा तो लोगों को रोजगार मिलेगा। जिससे दोंनो को मुनाफा होगा।

उत्तराखंड में PM Modi बने खास कार्यक्रमों का हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Uttarakhand  पहुंचे। वहां फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया। पीएम ने  मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल गये। वहां गंगा का पूजन किया। बता दें मुखवा को मां गंगा का मायका कहा गया है। प्रधानमंत्री मोदी एक प्रर्दशनी में शामिल हुए।  

 Uttarakhand  तेजी से कर रहा विकास

Pradhan Mantri Narendra Modi   तीसरी बार भारत के पीएम बने। अपनी तीसरी कार्यावधि में उन्होंने उत्तराखंड का दूसरा दौरा किया। बता दें, इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami ने कुछ खास मुद्दों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा हम इस वर्ष सर्द ऋतु टूरिज्म का आरंभ कर रहे हैं। उन्होंने बताया इस बार उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था को बढाने पर कार्य किया जायेगा। सीएम धामी ने कहा उत्तराखंड सरकार PM मोदी के नेतृत्व में कार्य करेगी। पुष्कर सिंह धामी ने कहा, हम पर्यटकों के ठहरने के लिये कॉटेज तथा होटेल्स की व्यवस्था करेंगे। इसके अलावा सीमा के पास ग्रामीण क्षेत्र के विकास पर तेजी से कार्य किया जायेगा।

 धार्मिक यात्रियों को मिलेगी बड़ी सौगात

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा उत्तराखंड का पर्यटन हमेशा खुला रहेगा और उत्तराखंड घूमने के लिये सबसे अच्छी जगह है। यहां सर्दियों में आना अधिक उत्तम होगा। PM ने बताया कि, हम उत्तराखंड  में दो Ropeway की व्यवस्था करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि Ropeway  को केंद्र से मंजूरी मिल गई है। इससे उत्तराखंड का विकास अधिक तेजी से होगा। PM Modi  ने बताया 1962 चीन के द्वारा जादुगांव और माणा को खाली करा दिया गया था। हमने उन्हें फिर से बसाने का कार्य किया है। हमने सीमावर्ती गांवों को प्रथम गांव का नाम दिया है। उन्होंने नई पीढ़ी को उत्तराखंड में घूमने के लिये प्रोत्साहित किया।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories