Tuesday, March 25, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशकल का मौसम 5 March 2025: Kashmir-Uttarakhand में बर्फबारी, MP-UP में सतही...

कल का मौसम 5 March 2025: Kashmir-Uttarakhand में बर्फबारी, MP-UP में सतही हवाओं का दौर! Delhi-NCR में करवट लेगा मौसम, चेक करें पूर्वानुमान रिपोर्ट

Date:

Related stories

कल का मौसम 5 March 2025: मौसम के पूर्वानुमान को लेकर सवालों के अंबार लगने शुरू हो गए हैं। कई ऐसे भी लोग हैं जिनके ज़हन में कल के मौसम को लेकर कई तरह के सवाल हैं। कोई बारिश के आसार लगाए बैठा है, तो किसी के लिए धूप ही सही है। वहीं कई ऐसे हैं जो मस्त हवाओं का झोंका महसूस कर मौसम का आनंद लेना चाहते हैं। ऐसे में आइए हम सभी को कल का मौसम 5 March 2025 से जुड़े पूर्वानुमान रिपोर्ट सांझा करते हैं और UP-MP से लेकर Delhi-NCR और राजस्थान, हरिमाणा समेत पहाड़ी राज्यों में मौसम का ताजा हाल बताते हैं।

Kashmir-Uttarakhand में बर्फबारी, MP-UP में सतही हवाओं का दौर!

मार्च में भी बर्फबारी का कहर है। आगामी कल भी जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने के आसार जताए गए हैं। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मौसम का रुख बदला नजर आ रहा है और बेसुध पड़े पहाड़ी इलाकों में जान लौट गई है। कश्मीर में जहां किस्तवाड़, डोडा और बारामूला जैसे इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं, तो वहीं उत्तराखंड के गंगोत्री, दोवप्रयाग, रुद्रप्रयाग जैसे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है।

यूपी-एमपी में मौसम का रुख तेजी से बदला है। इस कड़ी में यूपी के पूर्वांचल से लेकर पश्चिमी और अवध क्षेत्र तक सतही हवा का दौर देखने को मिल सकता है। इसमें गोरखपुर, फैजाबाद, बाराबंकी, सुल्तानपुर, मऊ, आजमगढ़, बलिया जैसे जिले शामिल हैं। वहीं MP में भी चित्रकूट से लेकर ग्वालियर, चंबल संभाग तक धूप खिला नजर आएगा और सतही हवाओं का दौर देखने को मिलेगा। इंदौर, भोपाल, रीवा और सागर समेत कुछ इलाकों में काले बादल छाए नजर आ सकते हैं।

Delhi-NCR व हरियाणा में कैसा रहेगा कल का मौसम 5 March 2025?

पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण दिल्ली एनसीआर में मौसम का रुख थोड़ा बलदला नजर आ सकता है। पालम, पीतमपुरा, चांदनी चौक, सफदरगंज, लोधी रोड, अक्षरधाम समेत कुछ अन्य इलाकों में काले बादल छाए नजर आ सकते हैं। वहीं राजधानी के अन्य हिस्सों में सतही हवाएं डेरा डालेंगी और मौसम का रुख बदलेंगी।

हरियाणा में हिसार से लेकर महेन्द्रगढ़, भिवानी, गुरुग्राम, रोहतक, ऐलानाबाद, फरीदाबाद, उकलाना समेत ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ रहने के आसार हैं। यहां बारिश के साथ ठंड के आसार बेहद कम जताए जा रहे हैं।

हरियाणा के पड़ोसी राजस्थान में अजमेर से लेकर जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, जजैसलमेर, उदयपुर, डुंगरपुर, बांरा, बांसवाड़ा समेत अन्य कई जिलों में 5 मार्च को धूप खिला नजर आएगा। दिन के समय में तेज हवाएं स्थानिय लोगों के लिए संकट का विषय बन सकती हैं। आशंका है कि तेज धूप का असर धीरे-धीरे व्यवसाय पर भी होगा जिससे आर्थिक पहलु प्रभावित होंगे।

दिल्ली, मुंबई समेत अन्य प्रमुख शहरों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान के आंकड़े

देश के प्रमुख शहरों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान के आंकड़े इस प्रकार हैं-

शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
दिल्ली1226
मुंबई1934
कोलकाता1832
चेन्नई2536
रांची1329
पटना1829
लखनऊ1328
इंदौर1330
देहरादून925

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सियस’ में हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories