सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमदेश & राज्यउत्तराखंडDelhi Dehradun Expressway का काउंटडाउन शुरू! 140 नहीं इतने किलोमीटर प्रति घंटे...

Delhi Dehradun Expressway का काउंटडाउन शुरू! 140 नहीं इतने किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भरेंगी गाड़िया

Date:

Related stories

Delhi-Dehradun Expressway पर आखिर मंकी लैडर बनाने की क्यों ही पड़ी जरुरत? बनते ही रचेगा इतिहास

Delhi-Dehradun Expressway : दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे कब चालू होगा...

Delhi Dehradun Expressway: देश के सबसे चर्चित एक्सप्रेसवे यानि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। इस एक्सप्रेसवे के शुरू होते ही दिल्ली से देहरादून की दूरी 2.5 घंटे की रह जाएगी, इसके साथ ही पश्चिमी यूपी के कई जिलों का हुलिया पूरी तरह से बदलने की उम्मीद है। सबसे खास बात ही दिल्ली से देहरादून के साथ-साथ मसूरी की पहुंच आसान हो जाएगी, जहां बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए जाते है। जानकारी के मुताबिक अक्टूबर में Delhi Dehradun Expressway का संचालन शुरू हो सकता है, खबर तो यह भी है, कि पीएम मोदी इसका उद्घाटन कर सकते है। वहीं केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने स्पीड को लेकर भी अहम जानकारी दी है, कि आखिर इस एक्सप्रेसवे पर कितने की स्पीड से गाड़िया दौड़ेंगी।

Delhi Dehradun Expressway का काउंटडाउन शुरू

11 हजार 868.6 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे Delhi Dehradun Expressway का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। वहीं माना जा रहा है कि दिवाली यानि अक्टूबर तक इस एक्सप्रेसवे की शुरूआत हो सकती है। सबसे अच्छी बात है कि पर्यटक ठंड के मौसम में दिल्ली से मात्र 2.5 घंटे में पहाड़ों तक पहुंच सकेंगे, अभी दिल्ली से देहरादून जाने में करीब 6-7 घंटे का समय लगता है। इसके अलावा दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे को वन्य जीवों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, उनके लिए अलग से रास्ता बनाया गया है।

अभी देेहरादून जानें के लिए राजाजी नेशनल पार्क के रास्ते होते हुए गुजरना पड़ता है, जो दोनों तरफ घने जंगलों से घिरा हुआ है। कई बार जानवरों और गाड़ियों का आमना सामना हो जाता है, लेकिन इस एक्सप्रेसवे के शुरूआत होते ही, राजाजी नेशनल पार्क में रह रहे जानवरों को भी किसी प्रकार की दिक्कतें नहीं होंंगी।

140 नहीं इतने किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से एक्सप्रेसवे पर दौड़ेगी गाड़ियां

गाड़ी चालकों के मन में यह सवाल बना रहता है कि आखिर Delhi Dehradun Expressway पर कितने किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गाड़ियां दौड़ेगी, तो हम आपको बता दें कि एक्सप्रेसवे पर 140 नहीं 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चलाने की अनुमति दी जाएगी। इसकी जानकारी खुद केंद्रीय परिवहन नितिन गडकरी ने राज्यसभा में दी। इसके अलावा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के शुरू होने से पश्चिमी यूपी के कई जिलों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है, जिसमे सहारनपुर, रूड़की, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली व अन्य जिलें शामिल है, जहां नए रेस्टोरेंट, होटल, मॉल, टैक्सी स्टैंड खुलने की उम्मीद है।

Latest stories