Thursday, April 24, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशDelhi Dehradun Expressway: एशिया के सबसे बड़े वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर पर दिखेंगे...

Delhi Dehradun Expressway: एशिया के सबसे बड़े वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर पर दिखेंगे जंगल सफारी के मनमोहक नजारें, Delhi-NCR वासियों का राजाजी नेशनल पार्क जाना होगा आसान

Date:

Related stories

Delhi Dehradun Expressway: मई महीने से अधिकतर स्कूलों की गर्मी की छुट्टियां शुरू हो जाती है। गर्मी से राहत लेने के लिए काफी लोग पहाड़ों की सैर पर निकल जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी इन गर्मियों में कही घूमने का प्लान बना रहे है, तो आपके लिए खुशखबरी है। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे को मई के आखिर में या फिर जून से इसे खोला जा सकता है। अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि यह एक्सप्रेसवे एशिया के सबसे बड़े वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर के तौर पर भी दुनियाभर में जाना जाएगा। इस एक्सप्रेसवे का रास्ता मशहूर जंगल सफारी से होकर गुजरेगा। ऐसे में लोगों को जंगल सफारी के मनमोहक दृश्य देखने को मिल सकते हैं।

Delhi Dehradun Expressway है एशिया का सबसे बड़ा वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर

सनद रहे कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे दिल्ली से देहरादून तक का सफर आसान करेगा। इस एक्सप्रेसवे का रास्ता उत्तराखंड के रुड़की के बाद देहरादून के आशारोड़ी तक पड़ने वाला क्षेत्र राजाजी नेशनल पार्क के करीब है। अगर आप इस गर्मी के मौसम में जलाने वाली तपिश से राहत चाहते हैं तो राजाजी नेशनल पार्क की सैर पर जा सकते हैं।

इस एक्सप्रेसवे के दोनों ओर खूबसूरत नजारों का लुत्फ लिया जा सकता है। एनएचएआई ने जंगल सफारी से निकलने वाले इस एक्सप्रेसवे को 12 किलोमीटर के हिस्से को एलिवेटिड एक्सप्रेसवे के तौर पर तैयार किया गया है। ऐसे में जंगल सफारी में रहने वाले जानवरों को कोई भी परेशानी नहीं होगी। हालांकि, एक्सप्रेसवे से कई जंगली जानवरों को देखा जा सकता है।

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के जरिए राजाजी नेशनल पार्क पहुंचना होगा आसान

गर्मी की छट्टियों में दिल्ली-NCR के लोग घूमने के लिए राजाजी नेशनल पार्क जा सकते हैं। Delhi Dehradun Expressway के जरिए राजाजी नेशनल पार्क तक पहुंचने में लगभग 2.5 घंटे का समय लग सकता है। वर्तमान में दिल्ली-हरिद्वार मार्ग के जरिए राजाजी नेशनल पार्क जाना होता है। ऐसे में जाम की परेशानी के साथ लोगों को कई अन्य तरह की दिक्कतें भी होती है। हालांकि, इस एक्सप्रेसवे के माध्यम से समय के साथ-साथ पैसों की भी बचत होने की संभावना है।

वहीं, बीते दिन केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के शुरू होने के टाइम की जानकारी दी थी। केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री के मुताबिक, इस एक्सप्रेसवे को जून से शुरू किया जा सकता है। मगर अभी तक इसे पूरी तरह से खोलने के संबंध में कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories