Delhi Dehradun Expressway: दिल्ली-एनसीआर के शहरों को आपस में जोड़ने के लिए कई एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। वहीं, दिल्ली को देहरादून से कनेक्ट करने वाला एक्सप्रेसवे यानी दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे बीते कई दिनों से खबरों में बना हुआ है। कुछ दिनों पहले ऐसी खबर आई थी कि इस एक्सप्रेसवे का काम किसी प्राइवेट संपत्ति की वजह से रूका हुआ है। ऐसे में केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने इस एक्सप्रेसवे पर बड़ी जानकारी देते हुए बताया है कि यह कब से शुरू किया जा सकता है। इस एक्सप्रेसवे के खुलने के बाद दिल्लीवासियों को काफी बड़ा लाभ होगा।
Delhi Dehradun Expressway इस समय से हो जाएगा शुरू!
केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के शुरू होने पर कहा, ‘हम जून तक दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे शुरू करने की स्थिति में हैं। हालांकि, सुचारू यातायात प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए, विशेष रूप से यहां खजूरी चौक पर जहां हम वर्तमान में खड़े हैं, सभी संबंधित एजेंसियां आज तदनुसार योजना बनाने के लिए मौजूद हैं।’ केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने साफ कर दिया है कि जून से दिल्ली वासी इस एक्सप्रेसवे के जरिए सीधे देहरादून तक का सफर कर सकते हैं। लगभग 212 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे के पूरी तरह से खुलने के बाद दिल्ली के अलावा एक्सप्रेसवे के करीब कई शहरों को फायदा मिलने की संभावना है।
दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे खुलने के बाद दिल्लीवासियों का बचेगा टाइम
आपकी जानकारी दुरुस्त करने के लिए बता दें कि Delhi Dehradun Expressway दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से शुरू होकर बागपत, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फनगर, हरिद्वार और रुड़की होते हुए देहरादून तक जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद दिल्वीवासियों को कई तरह के लाभ होने की संभाबना है। इस एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली वाले तकरीबन 2.5 घंटे में देहरादून पहुंच जाएंगे। मौजूदा दौर में दिल्ली वालों को देहरादून तक जाने के लिए दिल्ली-हरिद्वार मार्ग पकड़ना होता है। लगभग 250 किलोमीटर लंबे इस रास्ते पर कई जगहों पर जाम भी मिलता है। ऐसे में कम से कम 5 से 6 घंटे सफर पूरा होने में लग जाते हैं। मगर दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे से टाइम की बचत होगी। साथ ही यात्रियों को कई सारी एडवांस सुविधाएं भी मिल सकती हैं।