Saturday, April 19, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशDelhi Dehradun Expressway से कनेक्ट होगा गोरखपुर शामली एक्सप्रेसवे, Ayodhya, Barabanki समेत...

Delhi Dehradun Expressway से कनेक्ट होगा गोरखपुर शामली एक्सप्रेसवे, Ayodhya, Barabanki समेत इन शहरों में तेजी से हो सकता है आर्थिक विकास

Date:

Related stories

Delhi Dehradun Expressway: जहां एक तरफ दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के जरिए 3 राज्य आपस में जुड़ेंगे। इसके जरिए दिल्ली से लेकर उत्तराखंड के बीच में पड़ने वाले कई शहरों के बीच आवागमन काफी सरल हो जाएगा। ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अब दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे को गोरखपुर शामली एक्सप्रेसवे के साथ कनेक्ट किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें, गोरखपुर शामली एक्सप्रेसवे को दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के साथ जोड़ने के संबंध में प्रस्ताव रखा गया है। माना जा रहा है कि गोरखपुर शामली एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे साबित होगा। इसमें यूपी के 22 जिलों को सम्मिलित किया जाएगा।

Delhi Dehradun Expressway और गोरखपुर शामली एक्सप्रेसवे के जरिए कनेक्ट होंगे ये शहर!

रिपोर्ट्स पर गौर करें, तो बताया जा रहा है कि गोरखपुर शामली एक्सप्रेसवे को दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के साथ जोड़कर पूर्वी और पश्चिमी यूपी को और नजदीक ला जाएगा। गोरखपुर शामली एक्सप्रेसवे में प्रस्तावित तौर पर Ayodhya, Barabanki, Bahraich, Lucknow, Sitapur, Hardoi, Shahjahanpur, Badaun, Bareilly, Rampur, Moradabad, Sambhal, Amroha, Bijnor, Meerut, Muzaffarnagar, Saharanpur Shamli और Gorakhpur शामिल है।

गोरखपुर शामली एक्सप्रेसवे 6 लेन का होगा. जो कि शामली में दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के साथ कनेक्ट होगा। बताया जा रहा है कि यह एक्सप्रेसवे लगभग 700 किलोमीटर लंबा होगा। माना जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद करीब 7 घंटे में पूर्वी यूपी से पश्चिमी यूपी तक पहुंचा जा सकेगा। ऐसे में इन शहरों के बीच की दूरी काफी कम हो जाएगी। इससे पूर्वी यूपी के लोगों के समय की बचत होगी।

Delhi Dehradun Expressway और गोरखपुर शामली एक्सप्रेसवे के जुड़ने पर तेजी से हो सकता है आर्थिक विकास

उत्तर प्रदेश में इस वक्त कई शहरों को आपस में कनेक्ट करने के लिए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। इस कड़ी में दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे को गोरखपुर शामली एक्सप्रेसवे के साथ जोड़ा जाएगा, तो इससे एक्सप्रेसवे के साथ पड़ने वाले तमाम शहरों को आर्थिक विकास का लाभ मिल सकता है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Ayodhya, Barabanki समेत एक्सप्रेसवे के साथ कनेक्ट करने वाले अन्य शहरों में आवागमन सरल होगा, तो इससे पर्यटन के क्षेत्र में काफी तेजी देकने को मिल सकती है।

गोरखपुर शामली एक्सप्रेसवे में Ayodhya, Lucknow, Sitapur जैसे ऐतिहासिक शहर शामिल हैं। ऐसे में काफी लोग इस एक्सप्रेसवे के जरिए इन शहरों का रुख करेंगे। यह शहर धार्मिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण हैं, ऐसे में यहां पर पर्यटन को बढ़ावा मिल सकता है। वहीं, Amroha, Bijnor, Meerut, Muzaffarnagar जैसे शहरों में होने वाले कारोबार में उत्थान देखने को मिल सकता है। ऐसे में इन शहरों को जबरदस्त ढंग से आर्थिक विकास मिलने की संभावना है।

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे खुलने का इंतजार कब तक?

उधर, कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि Delhi Dehradun Expressway जून के आखिर में पूरी तरह से शुरू हो सकता है। बताया जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे को हाई स्पीड एक्सप्रेसवे के तौर पर विकसित किया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे के किनारे पर सोलर एनर्जी पैनल्स के साथ ग्रीन बेल्ट का जाल बिछाया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि एक्सप्रेसवे पर एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का उपयोग किया जाएगा। यही वजह है कि लोगों को इस एक्सप्रेसवे के खुलने का बेसब्री से इंतजार है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories