Delhi Dehradun Expressway: दिल्ली से पहाड़ों तक का सफर सुगम बनाने वाला बहुप्रतिक्षित एक्सप्रेसवे दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे अपने निर्माण के अंतिम चरणों में चल रहा है। जी हां, लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स पर गौर करें, तो दावा किया गया है कि इस एक्सप्रेसवे का काम लगभग 90 फीसदी संपन्न हो गया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जून से इसे आम जनता के लिए शुरू किया जा सकता है। यह एक्सप्रेसवे दिल्ली से शुरू होकर देहरादून तक जाएगा। ऐसे में इस एक्सप्रेसवे के चालू होने के बाद उत्तराखंड के दो चर्चिंत शहर रुड़की और ऋषिकेश में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
Delhi Dehradun Expressway से रुड़की और ऋषिकेश में होंगे बड़े बदलाव!
माना जा रहा है कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के जरिए रुड़की और ऋषिकेश की तकदीर बदल सकती है। इन दोनों ही शहरों के कारोबार में अच्छी-खासी तेजी आ सकती है। रुड़की में जहाज के पुर्जे निर्माण, ड्राइंग और यांत्रिक उपकरण से जुड़े उद्योग काफी मशहूर हैं। साथ ही पीतल के बर्तन भी देशभर में लोकप्रिय हैं। ऐसे में इस एक्सप्रेसवे के जरिए इन उद्योगों में उन्नति देखने को मिल सकती है।
वहीं, ऋषिकेश धार्मिक सामान, कपड़े, हस्तशिल्प, और योग से जुड़ी चीजों के लिए काफी मशहूर है।रुड़की और ऋषिकेश में टूरिज्म सेक्टर में काफी तेजी देखी जा सकती है। रुड़की में कई दर्शनीय स्थल हैं। वहीं, ऋषिकेश अपनी एडवेंचर गतिविधियों के लिए दुनियाभर में प्रचलित है। इसके अलावा दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद इन दोनों शहरों तक पहुंच आसान और सुगम हो जाएगी। एक्सप्रेसवे के नजदीकी एरिया में प्रोपर्टी के दाम में इजाफा होगा, तो इससे रियल एस्टेट सेक्टर में गति आने की संभावना है।
दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे से रोज गुजर सकते हैं 30000 वाहन
सनद रहें कि Delhi Dehradun Expressway तकरीबन 212 किलोमीटर लंबा मार्ग है। यह एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से शुरू होकर बागपत, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फनगर, रुड़की, हरिद्वार से देहरादून तक जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के खुलने के बाद दिल्ली से आईआईटी रुड़की जाने वालों को काफी फायदा होने की आशंका है। इस मेगा एक्सप्रेसवे को 4 चरणों में तैयार किया जा रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एक्सप्रेसवे को बनाने में लगभग 14000 करोड़ रुपये की लागत आई है। ऐसा अनुमान है कि इस एक्सप्रेसवे पर रोजाना 20 से 30000 वाहन गुजरेंगे। साथ ही दिल्ली से देहरादून के बीच लगने वाला समय कम होकर 2.5 घंटे रह जाएगा। वर्तमान में दिल्ली से देहरादून पहुंचने के लिए 5 से 6 घंटे लग जाते हैं। इसमें कई बार वाहनों को ट्रैफिक जाम में भी फंसना पड़ता है। मगर नए एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद लोगों को इस परेशानी से निजात मिलने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक इस एक्सप्रेसवे के खुलने की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।