Delhi Dehradun Expressway: एक्सप्रेसवे के जरिए किसी भी दो या दो से अधिक शहरों के बीच का सफर काफी सरल और सुगम हो जाता है। ऐसा ही एक एक्सप्रेसवे इन दिनों इंटरनेट पर खूब चर्चा बटोर रहा है। हम बात कर रहे हैं दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे की। हालांकि, 3 प्रमुख केंद्रो को आपस में कनेक्ट करने वाला यह एक्सप्रेसवे किसी और वजह से इंटरनेट पर छाया हुआ है। अलग-अलग रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह एक्सप्रेसवे जून तक पूरी तरह से खुल सकता है। मगर एक्सप्रेसवे के उद्घाटन में मंडोला बड़ा रोड़ा बनकर खड़ हो गया है। यही वजह है कि अभी तक इस एक्सप्रेसवे का काम पूरा नहीं हो पाया है।
Delhi Dehradun Expressway को शुरू होने से रोक रहा है मंडोला का एक घर!
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का मंडोला दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे को शुरू होने से रोक रहा है। गाजियाबाद के मंडोला में एक 2 मंजिला मकान की वजह से इस एक्सप्रेसवे का काम रुका हुआ है। यूपी हाउसिंग बोर्ड ने 1998 में एक हाउसिंग सोसाइटी के लिए 2600 एकड़ जमीन का अधिग्रहण करने का निर्णय लिया। मुआवाजा लेकर लगभग सभी जमीन मालिक अपनी भूमि देने के लिए तैयार हो गए। मगर मंडोला के एक 2 मंजिला मकान मालिक ने मुआवाजा लेने से इंकार कर दिया।
इसके बाद मामला उच्च न्यायालय में पहुंच गया। उच्च न्यायालय ने मामले में सुनवाई करते हुए मकान मालिक के पक्ष में फैसला दिया। इसके बाद जब दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण का काम शुरू हुआ, तो यूपी हाउसिंग बोर्ड ने इस जमीन को एनएचएआई को हैंडओवर कर दिया। मगर मंडोला के एक 2 मंजिला मकान मालिक ने इसका विरोध किया। फिलहाल मामला देश की शीर्ष अदालत में गया। इसके बाद इसे उच्च न्यायालय की लखनऊ बेंच के पास ट्रांसफर कर दिया गया।
Delhi Dehradun Expressway की देरी पर एजेंसी ने दी सफाई
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे शुरू होने में मंडोला सबसे बड़ी रुकावट बन रहा है। मगर दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे से जुड़े कुछ अधिकारियों ने इस मसले पर अपना पक्ष रखा है। अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के प्रमुख कैरिजवे पर किसी भी तरह की कोई अड़चन नहीं है। किसी भी प्राइवेट संपत्ति की वजह से इस एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य में कोई दिक्कत नहीं आ रही है। हालांकि, एक्सप्रेसवे के रैंप 5 के पास एक सर्विस रोड के थोड़े से हिस्से पर परेशानी आ रही है। अधिकारियों ने बताया कि इस एक्सप्रेसवे में घुसने और निकलने वाले अन्य प्वाइंट्स पर काम पूरा हो गया है। मगर रैंप 5 के पास तकरीबन 100 मीटर के हिस्से में थोड़ी परेशानी सामने आ रही है।
दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे इस समय से हो सकता है शुरू
माना जा रहा है कि Delhi Dehradun Expressway के खुलने के बाद दिल्ली से देहरादून के बीच लगने वाला समय काफी कम हो जाएगा। वर्तमान में दिल्ली से देहरादून तक पहुंचने के लिए 6 घंटे लगते हैं। मगर रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे के चालू होने के बाद दोनों शहरों के बीच का टाइम कम होकर 2.5 घंटे रह जाएगा। लगभग 212 किलोमीटर लंबा दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का पहला हिस्सा दिल्ली के अक्षरधाम से लेकर बागपत तक जाता है। इसमें तकरीबन 32 किलोमीटर का हिस्सा पहले चरण के अंतर्गत आता है। इसी हिस्से में फिलहाल समस्या आ रही है। अगर यह मामला अदालत में जल्दी सुलझ जाता है, तो उम्मीद की जा रही है कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे जून 2025 से आम जनता के लिए शुरू किया जा सकता है।