Delhi Dehradun Expressway: यह तो आप जानते ही होंगे देश में नेशनल हाइवे का निर्माण एनएचएआई करता है। ऐसे में एनएचएआई यानी नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने एक बड़ी खुशखबरी दी है। दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे शुरू होने के संबंध में अभी तक कई तरह की अटकलें लगाई जा चुकी हैं। मगर हालिया रिपोर्ट्स की मानें, तो एनएचएआई अप्रैल के आखिर से इस एक्सप्रेसवे को सभी के लिए खोल जा सकता है। ऐसे में जुलाई 2025 से शुरू होने वाली Kanwar Yatra पर जाने वाले भक्तों को इससे सीधा लाभ होने की उम्मीद है। इस साल कांवड़ यात्रा जुलाई मिड से शुरू होने की संभावना है।
Delhi Dehradun Expressway से भगवान शिव के भक्तों को होगा फायदा
इस मचअवेटिड एक्सप्रेसवे के खुलने का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है। ऐसे में हालिया खबरों की मानें, तो दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे पर काम की रफ्तार काफी तेज हो गई है। ऐसे में रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह एक्सप्रेसवे Kanwar Yatra के स्टार्ट होने से पहले पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। कांवड़ यात्रा का महत्व भोले बाबा के भक्तों के लिए काफी अहम है। भगवान शिव के भक्त सावन के महीने में कांवड़ यात्रा करते हैं।
माना जाता है कि कांवड़ यात्रा करने से श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। ऐसे में दिल्ली व उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ के भक्तों को हरिद्वार जाने में काफी आसानी होगी। यह एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर बागपत, शामली, सहारनपुर, रुड़की और हरिद्वार होते हुए देहरादून तक जाएगा। हरिद्वार जाने वाले भक्त इस मार्ग का इस्तेमाल करके आसानी से और सुगमता के साथ अपना सफर पूरा कर पाएंगे।
दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे से घट जाएगा यात्रा का समय
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Delhi Dehradun Expressway लगभग 210 किलोमीटर लंबा है। इस एक्सप्रेसवे के जरिए Kanwar Yatra करने वाले भक्त अपना समय बचा सकेंगे। साथ ही पहले से बेहतर ढंग से कांवड़ यात्रा पूरी कर पाएंगे। कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सरकार कांवड़ यात्रा पर जाने वाले भक्तों के लिए खास प्रबंध कर सकती है। इस एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली से देहरादून की दूरी घटकर कम हो जाएगी। मौजूदा समय में देहरादून जाने में 5 से 6 घंटे लगते हैं। मगर इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद दिल्ली से देहरादून सिर्फ 2.5 घंटे में पहुंचा जा सकेगा। हालांकि, अभी तक इस बाबत कुछ भी आधिकारिक नहीं हुआ है।