Delhi Dehradun Expressway: दिल्ली से देहरादून जानें वाले लोगों को जल्द खुशखबरी मिलने जा रही है, दरअसल दिल्ली से देहरादून जाना अब बेहद आसान हो जाएगा। अभी राजधानी से देहरादून जाने में करीब से 6 घंटे का समय लगता है, लेकिन Delhi Dehradun Expressway की शुरूआत के बाद यह दूरी केवल 2.5 से 3 घंटे के बीच ही रह जाएगी। वहीं अब लोगों के मन में कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है कि इस एक्सप्रेसवे पर स्पीड लीमिट क्या होगी, साथ ही रास्तें में किस प्रकार की सुविधा प्रदान की जाएगी, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
Delhi Dehradun Expressway पर इतनी रहेगी स्पीड लीमिट
गौरतलब है कि लोगों को Delhi Dehradun Expressway शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। वहीं अब लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस एक्सप्रेसवे पर कितनी स्पीड लिमिट रहेगी। जानकारी के मुताबिक हल्के वाहनों के लिए स्पीड लिमिट 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रह सकती है, वहीं भारी वाहनों के लिए स्पीड लिए 70 – 80 किलोमीटर प्रतिघंटे रहने की उम्मीद है। गौरतलब है कि इससे दिल्ली से देहरादून के बीच की दूरी काफी कम हो जाएगी, साथ ही राजा नेशनल पार्क से गुजरने वाले रास्ते में भी भीड़ कम होगी और जानवरों की आवाजाही से लोगों की परेशानी नहीं होगी।
जंगल सफारी का भी उठा सकेंगे लुत्फ
गौरतलब है कि देहरादून में स्थित राजा जी नेशनल पार्क के लिए भी लोग आसानी से पहुंच सकेंगे। वहीं जंगल सफारी का लुत्फ भी आसानी से उठा सकेंगे। अगर आप भी जंगल सफारी के शौकीन है, तो आपके लिए राजा जी नेशनल पार्क बेहद पास और अनुभव के लिहाज से भी काफी अच्छी होगी, जहां आप जानवरों की अलग- अलग प्रजाति देख सकते है,
माना जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद पर्यटकों में भी भारी वृद्धि की उम्मीद है, क्योंकि अन्य राज्य से लोग पहले दिल्ली आते है और वह फिर देहरादून का रूख करते है, हालांकि देहरादून एक्सप्रेसवे के संचालन को लेकर किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि अगर 1 या 2 महीने में इसकी शुरूआत हो सकती है।