Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Delhi-Dehradun Expressway शुरू होते ही बदल जाएगा बागपत का पूरा नक्शा; जानें...

Delhi-Dehradun Expressway शुरू होते ही बदल जाएगा बागपत का पूरा नक्शा; जानें कैसे रोजगार में होगी जबरदस्त बढ़ोतरी

Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे शुरू होते ही जल्द बागपत के नक्शा पूर्ण रूप से बदलने की उम्मीद है।

Delhi-Dehradun Expressway
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली से देहरादून प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन होता है। हालांकि इसमे करीब 6 घंटे का समय लगता है, लेकिन अब जल्द ही यह दूरी केवल 2.5 से 3 घंटे की रह जाएगी। वहीं माना जा रहा है कि Delhi-Dehradun Expressway के शुरू होते ही इसके अंतर्गत आने वाले यूपी और उत्तराखंड के कई शहरों का कायाकल्प होने जा रहा है, उसी में से एक है बागपत, बता दें कि दिल्ली से होते हुए यह एक्सप्रेसवे दिल्ली होते हुए बड़ौत, शामली, गाजियाबाद, बागपत, सहारनपुर होते हुए देहरादून पहुंचेगी। माना जा रहा है कि इस दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के शुरूआत के बाद बागपत का पूरा नक्शा बदलने जा रहा है, साथ ही इस शहरों में रोजगार में भी जबरदस्त बढ़ोतरी की उम्मीद है।

Delhi-Dehradun Expressway शुरू होते ही बदल जाएगा बागपत का नक्शा

गौरतलब है कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे शुरू होते ही दिल्ली से देहरादून का सफर बेहद आसान हो जाएगा और महज 2.5 से 3 घंटे के बीच दूरी तय की जा सकेगी, जिससे पर्यटन क्षेत्र में जबरदस्त इजाफा होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि बड़ी संख्या में पर्यटक देहरादून जाते है। वहीं इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद बागपत का भी कायाकल्प होने की उम्मीद है, जिससे वहां पर मौजूद लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा।

Delhi-Dehradun Expressway की शुरूआत के बाद बागपत में लोगों को जाम से छुटारा मिलेगा, सफर भी बेहद आसान हो जाएगा। इसके अलावा बिजनेस और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट को बढ़ावा मिलेगा, फ्यूल और समय की भी बचत होगी। कई नए हाउसिंग और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स शुरू होने की उम्मीद है। यानि अगर आसान भाषा में समझे तो सहारनपुर में रियलटी सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा, तो वहीं रोजगार पेट्रोल पंप, टोल टैक्स रेस्टोरेंट, 24*7 दुकानें खुलने के बाद बड़ी संख्या में लोगों की जरूरत पड़ेगी, जिससे रोजगार में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।

इन रास्तों से होकर गुजरेगा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे

जल्द ही 210 किलोमीटर लंबे Delhi-Dehradun Expressway की शुरूआत होने जा रही है, जिससे दिल्ली से उत्तराखंड के देहरादून तक का सफर बेहद आसान हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक Delhi-Dehradun Expressway दिल्ली के अक्षरधाम से होते हुए पश्चिमी यूपी के बागपत, बड़ौत, शामली, सहरानपुर आदि शहरों से होकर गुजरेगी और देहरादून तक जाएगी। माना जा रहा है कि इन शहरों के रियलटी सेक्टर और रोजगार में जबरदस्त वृद्धि होने की उम्मीद है, इसके अलावा इन इलाके के लोगों की आवाजाही भी काफी आसान हो जाएगी।

Exit mobile version