Delhi Dehradun Expressway: जल्द दिल्ली से देहरादून जाने वाले लोगों को बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है, बता दें कि लगातार देरी के बाद अब जल्द देश का सबसे चर्चित एक्स्प्रेसवे यानि Delhi Dehradun Expressway का संचालन हो सकता है, जिसके बाद दिल्ली से देहरादून की दूरी मात्र 2.5 घंटे की रह जाएगी। इसके अलावा यह एक्सप्रेसवे राजाजी नेशनल पार्क में रह रहे जानवरों के लिए एक वरदान साबित होने वाला है। मालूम हो कि अभी दिल्ली से देहरादून जानें वाले रास्तें में कई बार गाड़ियों और जंगली जानवरों का आमना सामना हो जाता है, लेकिन दिल्ली देहरादून एक्स्प्रेसवे के शुरू होने के बाद नीचे से जंगली जानवरों का आवागमन, तो वहीं ऊपर से गाड़ियां का संचालन हो सकेगा, अगर आसान भाषा में समझे तो, ना जानवरों को टेंशन और ना ही यात्रियों को टेंशन दोनों का अपना अलग-अलग रास्ता हो जाएगा।
Delhi Dehradun Expressway खुलते ही नीचे से जंगली जानवरों का होगा आवागमन
210 किलोमीटर लंबे इस Delhi Dehradun Expressway को इस तरह से डिजाइन किया गया है, कि राजाजी नेशनल मार्क में रह रहे जानवरों को एक से दूसरी तरफ आने जाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। बता दें कि एक्सप्रेसवे का एक प्रमुख आकर्षण 14 किलोमीटर लंबा अंडरपास है जो लोगों और जानवरों दोनों को एक-दूसरे को परेशान किए बिना वन्य क्षेत्रों से सुरक्षित रूप से गुजरने की अनुमति देता है। यानि रात के समय जब सबसे ज्यादा जंगली जानवर बाहर निकलते है, वह आराम से इधर से ऊधर जा सकेगें, जैसे – हाथी, हिरण, टाइगर और अन्य वन्यजीव आसानी से आवाजाही कर सकेंगे, वहीं बिना किसी गाड़ियों के आवाज और खतरे से, वन्यजीव अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
एक्सप्रेसवे शुरू होते ही हरिद्वार, रूड़की की चमक जाएगी किस्मत
Delhi Dehradun Expressway तीन राज्यों से होकर गुजरेगा, पहला-दिल्ली, दूसरा- यूपी और तीसरा- उत्तराखंड, सबसे खास बात यह है कि बड़ी संख्या में लोग हरिद्वार अपने परिवार, दोस्तों के साथ जाते है, ताकि उन्हें शांति का एहसास हो सकें, माना जा रहा है कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के शुरू होते ही हरिद्वार, ऋषिकेश, रूड़की का हुलिया पूरा तरह से बदलने की उम्मीद है।
माना जा रहा है कि हरिद्वार, ऋषिकेश में टूरिस्टों में जबरदस्त बढ़ोतरी की उम्मीद है, तो वहीं रूड़की में एक्स्प्रेसवे के आसपास, होटल, रेस्टोरेंट, रेस्ट रूम, ऑटो टैक्सी स्टैंड का निर्माण किया जाएगा, ताकि जो दिल्ली से रूड़की आना चाहे उसे किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, यानि यह साफ है कि Delhi Dehradun Expressway बनने के बाद ना सिर्फ दिल्ली से देहरादून की दूरी केवल 2.5 घंटे की रह जाएगी, वहीं रास्तें में आने वाले कई जिलों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है।