Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की जल्द शुरूआत होने जा रही है, जिससे दिल्ली से देहरादून के बीच की दूरी केवल 3 से 3.30 घंटे हो जाएगी। बता दें कि अभी राजधानी से देहरादून जानें में 6 से 7 घंटे का समय लगता है, लेकिन इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद पर्यटकों में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, साथ ही दोनों राज्यों के बीच सफर और आसान हो जााएगा। लेकिन इस Delhi-Dehradun Expressway शुरू होने के बाद जिन शहरों को सबसे ज्यादा फायदा मिलने की उम्मीद है, वह है बागपत, शामली, सहरानपुर, बता दें कि यहीं से यह एक्सप्रेसवे होकर गुजरेगी। इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे कि इसके शुरू होने के बाद सहारनपुर की तस्वीर कैसे बदल जाएगी।
Delhi-Dehradun Expressway खुलते ही बदल जाएगी सहारनपुर की तस्वीर?
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की शुरूआत होने के बाद जिन जगहों की सबसे फायदा मिलने वाला है, वह है दिल्ली, सहारनपुर, बागपत, शामली और देहरादून, लेकिन जिस शहर को सबसे ज्यादा फायदा होगा वह है, सहारनपुर, माना जा रहा है कि Delhi-Dehradun Expressway की शुरूआत के बाद सहारनपुर में लोगों को जाम से छुटारा मिलेगा, सफर भी बेहद आसान हो जाएगा। इसके अलावा बिजनेस और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट को बढ़ावा मिलेगा, फ्यूल और समय की भी बचत होगी। कई नए हाउसिंग और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स शुरू होने की उम्मीद है। यानि अगर आसान भाषा में समझे तो सहारनपुर में रियलटी सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा, तो वहीं रोजगार उत्पन्न होने की संभावना काफी प्रबल है।
महज 3 घंटे में ही देहरादून पहुंच सकेंगे पर्यटक
गौरतलब है कि पहाड़ों का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक देहरादून का रूख करते है, अभी दिल्ली से देहरादून जानें में करीब 6 से 7 घंटों का समय लगता है। जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस Delhi-Dehradun Expressway की शुरूआत होने के पर्यटकों में भी भारी बढ़ोतरी की उम्मीद है, साथ ही सफर भी आसान हो जाएगा। सबसे बड़ी बात है कि अन्य राज्य के लोग पहले दिल्ली आते है और उसके बाद देहरादून के लिए निकलते है, यहीं वजह है कि यह एक्सप्रेसवे काफी अहम माना जा रहा है। हालांकि अभी कुछ किलोमीटर का स्ट्रेच खोला गया है। सूत्रों के मुताबिक मई तक पूरे 213 किलोमीटर एक्सप्रेसवे पर परिचालन शुरू हो सकता है।