Delhi Metro POD Hotel: हम आप अक्सर प्रतिदिन दिल्ली मेट्रो में सफर करते है, जिसने इस भीड़भाड़ जिंदगी में सफर आसान कर दिया है। वहीं अब डीएमआरसी यानि (दिल्ली मेट्रों रेलवे कॉर्पोरेशन) ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए नई सुविधा लॉन्च की है। जिससे दिल्ली से दूसरे राज्य आने जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। दरअसल DMRC ने Delhi Metro POD Hotel की सुविधा लॉन्च की गई है, हालांकि यह अभी केवल एक ही स्टेशन पर उपलब्ध है, वहीं उम्मीद जताई जा रही है, अन्य स्टेशनों पर इसकी शूरूआत जल्द हो सकती है।
DMRC ने शुरू की Delhi Metro POD Hotel की सुविधा
आपको बता दें कि डीएमआरसी ने नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर Delhi Metro POD Hotel की शुरूआत की है, जिससे यात्रियों को काफी लाभ मिलने की उम्मीद है। बता दें कि इस पॉड होटल में यात्रियों को बंक बेड्स की सुविधा मिलेगी, जहां यात्री अपने लंबे समय की यात्रा के बाद नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर आराम कर सकेंगे।
इसके साथ ही इसका किराया भी काफी किफायती है, जिससे काफी पैसे भी बच जाएंगे। इसके अलावा इस पॉड होटल अनेक प्रकार की सुविधा दी गई है।
पॉड होटल का किराया जान रह जाएंगे भौचक्के
द मेट्रोस्टे (The Metrostay) की वीडियो 29 मार्च को सो दिल्ली (So Delhi) नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इसमें इस पॉड होटल को अंदर से देखा जा सकता है। वहीं अगर इसके किराए की बात करें तो इसकी शुरूआत मात्र 400 रूपये से शुरू है। वहीं अगर आप होटल लेते है तो आपको 1000 से 1500 देना पड़ सकता है। बता दें कि नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन कनेक्टेड है, इसके अलावा बगल में ही नई दिल्ली रेलवे स्टेशन है, जहां प्रतिदिन लाखों की संख्या में यात्री आते जाते है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यात्री होटल की जगह इसका इस्तेमाल करके अपना पैसा बचा सकते है।
Delhi Metro POD Hotel में मिलेगी यह विशेष सुविधा
बता दें कि Delhi Metro POD Hotel का द मेट्रोस्टे नाम रखा गया है, जहां यात्री अपनी थकान मिटा सकते है। यात्रियों को महज 400 रूपये में बंक बैड की सुविधा मिलेगी, इसके साथ ही अपनी जरूरी चीजों को रखने के लिए लॉकर की सुविधा भी मिलेगी। सुरक्षा के लिहाज भी इसे काफी अच्छा बनाया गया है, जहां महिलाओं और पुरूषों के लिए अलग-अलग डॉर्म्स हैं और वॉशरूम भी अलग हैं। इसके अलावा पॉ़ड होटल में इंडोर गेम्स का लुत्फ उठा सकते है।