New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आज रात भगदड़ मच गई। इसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है। यह घटना रात करीब 9:55 बजे हुई। जिसके बाद बड़ी संख्या में रेलवे प्रशासन और सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गए। खबर लिखे जाने तक स्थिति नियंत्रण में है। इस घटना में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। जिसकी आधिकारिक पुष्टि LNJP अस्पताल ने की है।
NDLS Stampede पर दिल्ली के उपराज्यपाल ने जताई संवेदना
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर इस घटना के पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस घटना में कुछ लोगों की मौत दम घुटने और कुचलने से हुई है। वहीं, रेलवे का कहना है कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। स्टेशन पर NDRF की टीमें तैनात कर दी गई हैं।
New Delhi Railway Station Stampede दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ”नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना हुई है, जिसके परिणामस्वरूप अराजकता और Stampede के कारण कई लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए। इस त्रासदी के पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैंने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त से बात की है और उन्हें स्थिति को संबोधित करने और हल करने के लिए कहा है। मुख्य सचिव को DDMA उपायों को लागू करने और राहत कर्मियों को तैनात करने के लिए कहा गया है। सभी अस्पताल संबंधित आपात स्थितियों से निपटने के लिए तैयार हैं। मैंने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को साइट पर रहने और राहत उपायों को नियंत्रित करने का निर्देश दिया है। मैं लगातार ऑपरेशन की निगरानी कर रहा हूं।”
New Delhi Railway Station Stampede पर रक्षा मंत्री ने जताया दुख
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, “New Delhi Railway Station से दुखद समाचार। रेलवे प्लेटफॉर्म पर भगदड़ के कारण हुई मौतों से मुझे गहरा दुख हुआ है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
NDLS Stampede पर पीएम मोदी ने जताया दुख
मिली जानकारी के अनुसार खबर लिखे जाने तक पुलिस और स्थानीय प्रशासनिक टीमों ने स्थिति पर पूरी तरह से काबू पा लिया है। अब स्टेशन को खाली करा लिया गया है। वहीं पीएम मोदी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची Stampede में यात्रियों की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि, ”नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से व्यथित हूँ। मेरी संवेदनाएँ उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूँ कि घायल लोग जल्दी ठीक हो जाएँ। अधिकारी इस भगदड़ से प्रभावित सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं।”
New Delhi Railway Station Stampede Live Updates एलएनजेपी के चीफ कैजुअल्टी ऑफिसर ने New Delhi Railway Station Stampede में अब तक 3 बच्चों समेत 15 लोगों की मौत की पुष्टि की है, जबकि 10 अन्य घायल बताए जा रहे हैं।