Delhi Mumbai Expressway: दिल्ली से मुंबई जाने वाले लोगों के लिए यह एक्सप्रेसवे एक गेमचेंजर साबित होने जा रहा है। मालूम हो कि पहले दिल्ली से मुंबई जानें में तरीब 18 से 20 घंटे का समय लगता था। लेकिन इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से इसकी दूरी मात्र 13 घंटे की रह जाएगी। बता दें कि इस दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का 85 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। वहीं अभी इसका 15 प्रतिशत हिस्सा बाकी है। हालांकि कई रूटों पर इसका संचालन लगातार जारी है। इसी बीच चालकों के मन एक सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है कि आखिर दिल्ली से मुंबई के बीच कितना टोल टैक्स लगेगा।
Delhi Mumbai Expressway पर चालकों को इतना देना होगा टैक्स
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का 85 प्रतिशत हिस्सा पूरा हो चुका है और कई रूट पर इसका संचालन लगातार जारी है। वहीं चालकों के मन में एक सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है कि आखिर इस एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से मुंबई के बीच कितना टोल टैक्स देना होगा? सूत्रों के मुताबिक कार चालकों को दिल्ली से मुंबई के बीच 3000 से 4000 के बीच टोल टैक्स देना पड़ सकता है। हालांकि इसका सही अनुमान एक्सप्रेसवे संचालन के बाद ही संभव है।
इसके अलावा टोल टैक्स में कमी या बढ़ोतरी हो सकती है। अधिकारिक तौर पर इसके लेकर किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है। यह महज एक अनुमान है। अगर इसके स्पीड की बात करें तो इस एक्सप्रेसवे पर 100 से 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गाड़ियां दौड़ सकती है।
गाड़ी चालक स्पीड लिमिट को ना करें इग्नोर
बता दें कि इस एक्सप्रेसवे पर एआई कैमरे लगाए गए है, जो स्पीड को तुरंत डिटेक्ट कर लेगी। यानि अगर कोई निर्धारित स्पीड से अधिक तेजी से इस एक्सप्रेसवे पर गाड़ी चलाता है, तो उसको भारी भरकम चालान भरना पड़ सकता है। ट्रैफिक मॉनिटिरिंग की बात करें तो पूरे एक्सप्रेसवे पर एआई आधारिक कैमरे लगाए गए है। इसके अलावा इसमे ओवरस्पीड डिटेक्शन इमरजेंसी डिटेक्शन, स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट शामिल है। अगर रूट की बात करें तो ये दिल्ली से होते हुए हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र शामिल है। इसके अलावा भी इस एक्सप्रेसवे पर कई चरह के आधुनिक सुविधाएं दी गई है, ताकि रास्तें में चालकों को किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े।






