Delhi-Mumbai Expressway: देश में तेजी से एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। इसी बीच दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल इस एक्सप्रेसवे का 80 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है, वहीं कई जगहों पर तो परिचालन भी चालू है, बता दें कि इस Delhi-Mumbai Expressway के शुरू होते दिल्ली से मुंबई की दूरी मात्र 12 घंटे की रह जाएगी, जिसमे करीब 20 घंटे का समय लगता है। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि दिल्ली-मुबई एक्सप्रेसवे से Noida-Greater Noida Expressway जुड़ने वाला है, जिससे हरियाणा से वेस्ट यूपी की कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी। जिससे पलवल, मथुरा, गाजियाबाद समेत कई जिलों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है।
Delhi-Mumbai Expressway से जल्द जुड़ेगा Noida-Greater Noida Expressway
जानकारी के मुताबिक Delhi-Mumbai Expressway से जल्द Noida-Greater Noida Expressway को जोड़ने की बात कही जा रही है, जिससे यूपी, हरियाणा और दिल्ली जाना और आसान हो जाएगा। मालूम हो कि अभी नोएडा या गाजियाबाद से फरीदाबाद या पलवल साइड जानें में काफी समय लगता है। वहीं नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्स्प्रेसवे के जुड़ते ही यात्रियों का समय काफी बचेगा, साथ ही वह यूपी से मुंबई की पहुंच भी बेहद आसान हो जाएगी और महज कुछ ही घंटों में अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। यानि अब लोगों को किसी प्रकार के जाम का सामना नहीं करना होगा। मालूम हो कि यूपी से फरीदाबाद जानें वाले लोगोंं को कई घंटों के लिए जाम में फंसना पड़ता है।
दोनों एक्सप्रेसवे के जुड़ते ही पलवल, मथुरा समेत कई जिलों की बदल जाएगी तस्वीर
गौरतलब है कि Delhi-Mumbai Expressway से Noida-Greater Noida Expressway के जुड़ते ही पलवल, मथुरा कई जिलों की हुलिया पूरी तरह से बदलनने की उम्मीद है। बता दें कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के शुरू होते ही फरीदाबाद, पलवल, मथुरा और आसापास के इलाकों का हुलिया बदलने की उम्मीद है, माना जा रहा है कि इसके शुरू होते ही आसापास रेस्टोरेंट, रेस्ट रूम, होटल, पार्किंग, फ्यूल स्टेशन समेत लगभग सारी सुविधा उपलब्ध होंगी, साथ ही इन जगहों पर काम करने के लिए लोगों की भी जरूरत पड़ेगी, जिससे रोजगार में भी जबरदस्त बढ़ोतरी की उम्मीद है। मालूम हो कि बड़ी संख्या में लोग आगरा, मथुरा घूमने के लिए आते है, इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद इसकी दूरी दिल्ली काफी कम हो जाएगी।
Delhi Mumbai Expressway पर कितनी होगी स्पीड लिमिट
बताते चले कि Delhi Mumbai Expressway का करीब 70 प्रतिशत हिस्सा शुरू हो चुका है। वहीं यात्रियों के मन में सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर इस एक्स्प्रेसवे पर स्पीड लिमिट कितनी होगी तो हम आपको बता दें कि यात्री अधिकतम 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से वाहन चला सकेंगे, हालांकि कई जगहों पर इसकी लिमिट 80 से 100 रखी गई है।