Home ख़ास खबरें ध्यान दें! Delhi Mumbai Expressway शुरू होते ही व्यापारियों की आ जाएगी...

ध्यान दें! Delhi Mumbai Expressway शुरू होते ही व्यापारियों की आ जाएगी मौज, राजस्थान ही नहीं इन राज्यों का भी बदल जाएगा हुलिया; पढ़े पूरी रिपोर्ट

Delhi Mumbai Expressway के संचलान को बड़ी अपडेट सामने जा रही है, जल्द ही कई सेक्शन पर इसका परिचालन शुरू हो सकता है। वहीं इससे कई राज्यों को फायदा होने की उम्मीद है।

0
Delhi Mumbai Expressway
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Delhi Mumbai Expressway: देश में लगातार नए एक्सप्रेसवे का विस्तार किया जा रहे है, जिससे कहीं भी आना जाना बेहद आसान हो गया है, इसी बीच देश की सबसे चर्चित एक्स्प्रेसवे यानि Delhi Mumbai Expressway को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि इस एक्सप्रेसवे के शुरू होते ही देश की राजधानी और आर्थिक राजधानी आपस में जुड़ जाएंगी, जिससे दोनों राज्यों के बीच व्यापार करने वालों की मौज आ जाएगी। सबसे खास बात यह है दिल्ली से मुंबई के बीच की दूरी 24 घंटे की दूरी मात्र 12 से 13 घंटे के बीच रह जाएगी। इसके अलावा राजस्थान समेत कई राज्यों से यह एक्सप्रेसवे होकर गुजरेगा, जिससे कई जिलों का हुलिया पूरी तरह से बदलने की उम्मीद है।

Delhi Mumbai Expressway शुरू होते ही व्यापारियों की आ जाएगी मौज

बता दें कि Delhi Mumbai Expressway शुरू होने के बाद देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। रिपोर्टस के अनुसार दिल्ली से मुंबई की बीच व्यापार साझेदारी में जोरदार बढ़ोतरी की उम्मीद है। वहीं परिवहन लागत में कमी आने की उम्मीद है, साथ ही व्यापार में जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है। बता दें कि अभी दिल्ली से मुंबई या तो हवाई जहाज या फिर ट्रेन का सफर करके पहुंच सकते है, क्योंकि अभी सड़क मार्ग से जानें में 24 घंटे का समय लगता है। वहींं ट्रेन में भी करीब 18 से 20 घंटे का समय लगता है, लेकिन इस एक्स्पेसवे की शुरू होते ही मात्र 12 से 13 घंटे में दिल्ली से मुंबई या मुंबई से दिल्ली पहुंच सकेंगे। इसके अलावा इस रूट पर आधुनिक बसें चलाने की भी योजना बनाई जा रही है कि कम पैसे और कम समय में यात्री अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।

एक्सप्रेसवे शुरू होते ही राजस्थान समेत इन राज्यों का बदल जाएगी हुलिया

बताते चले कि Delhi Mumbai Expressway 6 राज्यों से होकर गुजरेगा, जिसमे दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र शामिल है। इस एक्स्प्रेसवे के शुरू होते है राजस्थान समेत कई राज्यों की तकदीर पूरी तरह से बदलने की उम्मीद है। 99 एकड़ के एक्सपर्ट के मुताबिक सोहना, कोटा, रतलाम, वडोदरा समेत कई जिलों में किफायती आवासों की आवश्यकता बढ़ेगी, जिसके कारण नए आवासीय भूखंड का निर्माण किया जाएगा।

इसके अलावा एक्सप्रेसवे के आसपास नए रेस्टोरेंट, होटल का भी निर्माण किया जाएगा, माना जा रहा है कि दिल्ली से दूरी कम होने के कारण बड़ी संख्या में लोग यहां पर निवेश करेंगे, साथ ही नए रेस्टोरेंट, होटल बनने के बाद रोजगार क्षेत्र में भी जबरदस्त बढ़ोतरी की उम्मीद है, इसके साथ किसान अपने अनाज को अपनी पसंदीदा जगह पर जाकर बेच सकेंगे। जानकारी के मुताबिक इसे पूरा बनने में 2027 तक का समय लग सकता है, हालांकि कई खंडों में इसे खोल दिया गया है।

Exit mobile version