Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंDiwali Chaath Puja Special Train: दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर...

Diwali Chaath Puja Special Train: दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर Indian Railway ने दी खुशखबरी; इन रूटों पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन, फटाफट चेक करें रूट

Date:

Related stories

Diwali Chaath Puja Special Train: अगर आप भी दुर्गा पूजा, दिवाली या छठ पूजा में अपने घर जानें का सोच रहे है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। मालूम हो कि दिवाली और छठ पूजा को लेकर एक अलग ही उत्साह रहता है। हालांकि इस दौरान ट्रेन मे पैर रखने तक की जगह नहीं मिलती है खासकर यूपी-बिहार जानें वाली ट्रेनों में, इसी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है। चलिए आपको बताते है कुछ ट्रेनों के बारे में जिसमे आपको आसानी से टिकट मिल सकता है (Diwali Chaath Puja Special Train)।

भारतीय रेलवे ने दी जानकारी

ट्रेन संख्या 01053 (एलटीटी मुबई-बनारस विकली स्पेशल ट्रेन) – यह ट्रेन 30 अक्टूबर 2024 और 6 नवंबर 2024 को 12.15 बजे एलटीटी मुंबई से चलेगी और अगले दिन यह शाम 4.05 मिनट पर बनारस पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 01054 यह 31 अक्टूबर और 7 नवंबर की रात 8.30 बजे बनारस से चलेगी और अगले दिन रात 11.55 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी। बता दें कि इस ट्रेन में 6 एसी थ्री टायर और 10 स्लीपर क्लास और 3 सेकेंड क्लास भी होंगे।

ट्रेन संख्या 01009 (एलटीटी-दानापुर बाय- वीकली स्पेशल ट्रेन)- बता दें कि यह ट्रेन 26 अक्टूबर, 28 अक्टूबर, 2 नवंबर और 4 नवंबर 2024 को एलटीटी मुंबई से 12.15 बजे चलकर यह ट्रेन अगले दिन शाम 5 बजे बिहार के दानापुर पहुंचेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 01010 27 अक्टूबर, 29 अक्टूबर 3 नवंबर और 5 नवंबर को दानापुर स्टेशन से शाम 6.15 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन रात 11.55 मिनट पर एलटीटी मुंबई पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 01043 (एलटीटी समस्तीपुर वीकली स्पेशल ट्रेन)

31 अक्टूबर और 7 नवंबर को यह ट्रेन एलटीटी मुंबई से 12.15 बजे रवाना होकर यह ट्रेन रात 9.15 मिनट पर समस्तीपुर पहुंचेगी। (Diwali Chaath Puja Special Train) वहीं ट्रेन संख्या 01044 1 नवंबर और 8 नवंबर को यह ट्रेन रात 11.20 बजे समस्तीपुर स्टेशन से चलेगी और 7.40 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 01045 (एलटीटी प्रयागराज वीकली स्पेशल ट्रेन)

29 अक्टूबर और 5 नवंबर को यह ट्रेन एलटीटी मुंबई से 12.15 बजे निकलेगी और 11.20 बजे यह ट्रेन प्रयागराज पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 01046 30 अक्टूबर और 6 नवंबर को शाम 6.05 बजे प्रयागराज स्टेशन से निकलेगी और शाम को 4.05 बजे मुंबई के एलटीटी स्टेशन पहुंचेगी।

Latest stories