सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंक्या Donald Trump की निकल गई हेकड़ी? अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत के...

क्या Donald Trump की निकल गई हेकड़ी? अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत के प्रधानमंत्री के साथ बातचीत की जताई इच्छा; PM Modi ने दिया ये जवाब

Date:

Related stories

Donald Trump: भारत और अमेरिका के रिश्तें तनावपूर्ण बने हुए है। मालूम हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है। हालांकि भारत ने भी अपना रूख साफ कर दिया कि वह हितों से किसी प्रकार का समझौता नहीं करेगा। इसी बीच Donald Trump ने अपने ट्रुथ सोशल नाम के एक्स हैंडल से लिखा की वह जल्द PM Modi से बातचीत की, और मोदी को अपना अच्छा दोस्त बताया, जिसके बाद सवाल उठ रहा है कि क्या ट्रंप की हेकड़ी निकल गई, जो आदमी भारत को लगातार धमकी दे रहा था, वह आज अचानक भारत करने की कह रहा है। वहीं यह भी साफ हो गया है कि दुनिया में भारत का लगातार बढ़ता कद देखकर डोनाल्ड ट्रंप भी घबरा गए है।

क्या Donald Trump की निकल गई हेकड़ी?

दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump ने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका, दोनों देशों के बीच व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखे हुए हैं।

मैं आने वाले हफ़्तों में अपने बहुत अच्छे मित्र, प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत करने के लिए उत्सुक हूँ। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे दोनों महान देशों के लिए एक सफल निष्कर्ष पर पहुँचने में कोई कठिनाई नहीं होगी”! ट्रंप के इस ट्वीट के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है कि क्या भारत और अमेरिका के रिश्तों में सुधार होने वाला है।

डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट पर PM Modi ने दी प्रतिक्रिया

बताते चले कि अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump के ट्वीट के बाद PM Modi ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा कि “भारत और अमेरिका घनिष्ठ मित्र और स्वाभाविक साझेदार हैं। मुझे विश्वास है कि हमारी व्यापार वार्ताएँ भारत-अमेरिका साझेदारी की असीम संभावनाओं को उजागर करने का मार्ग प्रशस्त करेंगी।

हमारी टीमें इन चर्चाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए काम कर रही हैं। मैं राष्ट्रपति ट्रम्प से बातचीत के लिए भी उत्सुक हूँ। हम दोनों देशों के लोगों के लिए एक उज्जवल और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करेंगे”। बता दें कि दोनों ही नेताओं ने की तरफ से जारी ट्वीट के बाद एक बार फिर उम्मीद जग गई है कि दोनों देशों के बीच बातचीत हो सकती है।

Latest stories