Home ख़ास खबरें Donald Trump: ‘वे मुझसे खुश नहीं…’ अमेरिका राष्ट्रपति के बयान से भारत...

Donald Trump: ‘वे मुझसे खुश नहीं…’ अमेरिका राष्ट्रपति के बयान से भारत में अफरातफरी; पीएम मोदी को लेकर कह दी महत्वपूर्ण बात; जानें सबकुछ

Donald Trump: एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत को लेकर अहम टिप्पणी दी है। जिसके बाद कयासों का बाजार गर्म हो गया है।

Donald Trump
Donald Trump, PM Modi - फाइल फोटो

Donald Trump: एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत को लेकर अहम टिप्पणी दी है। बता दें कि हाल ही डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह भारत पर और अधिक टैरिफ बढ़ा सकते है। मालूम हो कि बीते साल ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगा दिया था। इसी बीच अब अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी ने को लेकर एक अहम बात कही है। जिसके बाद एक बार फिर कयासों का बाजार गर्म हो गया है कि क्या भारत पर फिर से टैरिफ लगने जा रहा है। वहीं अब ट्रंप का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। सवाल यह भी है कि क्या भारत और अमेरिका के रिश्तों में एक नया मोड़ आने वाला है?

Donald Trump ने पीएम मोदी को लेकर कह दी बड़ी बात

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एक बयान में कहा कि “मेरे उनके (प्रधानमंत्री मोदी) साथ बहुत अच्छे संबंध हैं। वे मुझसे उतने खुश नहीं हैं क्योंकि उन्हें अभी बहुत अधिक शुल्क देना पड़ रहा है। लेकिन अब उन्होंने रूस से तेल खरीदकर शुल्क में काफी कमी कर दी है। भारत ने अपाचे हेलीकॉप्टरों की डिलीवरी में देरी को लेकर उनसे संपर्क किया था।

“प्रधानमंत्री मोदी मुझसे मिलने आए थे। उन्होंने मुझसे पूछा था कि क्या में आपसे मिल सकता हूं। मैने कहा – हां। हम इसमें बदलाव कर रहे हैं। हम इसमें बदलाव कर रहे हैं। भारत ने 68 अपाचे हेलीकॉप्टरों का ऑर्डर दिया है।”

क्या फिर भारत पर लगने जा रहा है भारी भरकम टैरिफ

हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने कहां था कि वह भारत पर और अधिक टैरिफ लगा सकते है। गौरतलब है कि हाल में अमेरिका ने वेनेजुएला पर हमला करके वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़ लिया था और उन्हें न्यूयॉर्क लाया गया है। जिसके बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि “असल में वे मुझे खुश करना चाहते थे। प्रधानमंत्री मोदी बहुत अच्छे इंसान हैं। वे नेक इंसान हैं। उन्हें पता था कि मैं खुश नहीं हूँ। मुझे खुश करना उनके लिए ज़रूरी था। वे व्यापार करते हैं, और हम उन पर बहुत जल्दी टैरिफ बढ़ा सकते हैं”। जिसके बाद सवाल उठ रहा है कि क्या अमेरिका फिर भारत पर टैरिफ लगाने जा रहा है।

Exit mobile version