Home ख़ास खबरें E-Passport launch In India: क्या बंद होने जा रहा है असली पासपोर्ट?...

E-Passport launch In India: क्या बंद होने जा रहा है असली पासपोर्ट? भारत में लॉन्च हुआ ई-पासपोर्ट; जानें योग्ता, फायदें और अन्य जरूरी डिटेल

E-Passport launch In India: भारत सरकार ने यात्रियों की सुविधा के लिए ई-पासपोर्ट को लॉन्च कर दिया है। जिससे यात्रियों को जबरदस्त फायदा होगा।

E-Passport launch In India
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

E-Passport launch In India: भारत सरकार ने यात्रियों की सुविधा के लिए ई-पासपोर्ट को लॉन्च कर दिया है। जानकारी के मुताबिक यह ई-पासपोर्ट ट्रेडिशनल पासपोर्ट से काफी आधुनिक है, जो इंटरनेशल मानक को दर्शाता है। इस मुख्य उद्देश्य चेक इन प्रक्रिया को आसाना बनाना है। जानकारी के मुताबिक यह ई-पासपोर्ट पुरान पासपोर्ट की तरह ही होगा, लेकिन इसके पीछे कवर में एक इलेकट्रॉनिक चिप लगी होती है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

क्या बंद होने जा रहा है असली पासपोर्ट?

सरकार की तरफ से ई-पासपोर्ट जारी होने के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है कि क्या पुराना पासपोर्ट बंद हो जाएगा? जानकारी के मुताबिक पुराना वाला पासपोर्ट बंद नहीं होगा। इस ई-पासपोर्ट का मुख्य उद्देश्य यात्रा और चेक-इन प्रक्रिया को आसान बनाना है। साथ ही इसे इंटरनेशनल ट्रैवल स्टैंडर्ड पर बनाया गया है, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की समस्या ना हो। इसके पीछे कवर में एक इलेकट्रॉनिक चिप लगी होती है। यह चिप पासपोर्ट धारक की व्यक्तिगत और बायोमेट्रिक जानकारी को सुरक्षित रूप से संजोकर रखती है। इनमें फिंगरप्रिंट्स (उंगलियों के निशान), फेस रिकग्निशन डेटा (चेहरे की पहचान संबंधी जानकारी) और डिजिटल सिग्नेचर आदि शामिल हैं।

ई-पासपोर्ट के लिए योग्ता – E-Passport launch In India

कोई व्यक्ति जो नॉर्मल पासपोर्ट बना सकता है, वह ई-पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकता है। आवेदन के लिए व्यक्ति को पासपोर्ट सेवा केंद्र, और पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र पर जाना होगा। हालांकि इसके लिए आवेदक को यह सुनिश्चित करना होगा कि क्या उनके स्थानीय पासपोर्ट ऑफिस पर अभी ई-पासपोर्ट जारी किया जा रहा है या नहीं। अगर अप्लाई की बात करें तो यह ट्रेडिशनल पासपोर्ट के आवेदन प्रक्रिया जैसी ही है। सबसे पहले आवदेक को ऑनलाइन आवेदन करना होगा, उसके बाद अपॉइंटमेंट शेड्यूल करना होगा। अगर इसके फायदे की बात करें तो इनमें सबसे खास -बेहतर सिक्यॉरिटी, यात्रियों के लिए तेज इमिग्रेशन क्लियरेंस और भारतीय पासपोर्ट की दुनियाभर में स्वीकार्यता में बढ़ोतरी शामिल है।

Exit mobile version