शनिवार, जनवरी 3, 2026
होमख़ास खबरेंElon Musk: केंद्र सरकार ने टेस्ला मालिक को दिया 72 घंटे का...

Elon Musk: केंद्र सरकार ने टेस्ला मालिक को दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम! इस वजह से बढ़ सकती है ग्रोकएआई की मुश्किलें; जानें पूरा मामला

Date:

Related stories

Elon Musk: सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट को लेकर लगातार बवाल मचा हुआ है। इसी बीच केंद्र सरकार ने टेस्ला मालिक और ग्रोक एआई को 72 घंटे का अल्टीमेंटम देते हुए कहा कि सभी प्रकार के अश्लील कंटेंट को हटाया जाए। अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो एलन मस्क के साथ-साथ ग्रोक एआई पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की तरफ से एक नोटिस जारी कर कार्रवाई करने की बात कही गई है। जानकारी के मुताबिक सरकार ने तुरंत सभी अश्लील, आपत्तिजनक और गैर-कानूनी कंटेंट, खासकर एआई एप ‘ग्रोक’ द्वारा बनाए गए कंटेंट को हटाने निर्देश दिया है। जिसके बाद यह मामला पूरी तरह से गरमा गया है।

केंद्र सरकार ने टेस्ला मालिक को दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम

सूचना प्रौद्योगिकी नियम, 2021 के तहत तत्काल अनुपालन के लिए की गई कार्रवाई रिपोर्ट की मांग की जा रही है, ताकि ‘ग्रोक’ और xAl की अन्य सेवाओं जैसी एआई-आधारित सेवाओं के दुरुपयोग के माध्यम से अश्लील, अभद्र और यौन रूप से स्पष्ट सामग्री की मेजबानी, उत्पादन, प्रकाशन, प्रसारण, साझाकरण या अपलोडिंग को रोका जा सके।

क्या है पूरा मामला

नोटिस में लिखा गया है कि “समय-समय पर, सार्वजनिक चर्चाओं और विभिन्न संसदीय हितधारकों के प्रतिनिधित्व सहित, यह बताया गया है कि आपके प्लेटफ़ॉर्म पर प्रसारित होने वाली कुछ प्रकार की सामग्री शालीनता और अश्लीलता से संबंधित लागू कानूनों का अनुपालन नहीं करती है। विशेष रूप से यह देखा गया है कि आपके द्वारा विकसित और X प्लेटफ़ॉर्म पर एकीकृत और उपलब्ध कराई गई “ग्रोक एआई” नामक सेवा का दुरुपयोग उपयोगकर्ताओं द्वारा महिलाओं की अश्लील छवियों या वीडियो को अपमानजनक या भद्दे तरीके से होस्ट करने, उत्पन्न करने, प्रकाशित करने या साझा करने के लिए फर्जी खाते बनाने के लिए किया जा रहा है, ताकि उन्हें अभद्र तरीके से निर्वासित किया जा सके।

महत्वपूर्ण बात यह है कि यह केवल फर्जी खाते बनाने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि उन महिलाओं को भी निशाना बनाया जा रहा है जो अपनी छवियों या वीडियो को होस्ट या प्रकाशित करती हैं, इसके लिए संकेतों, छवि हेरफेर और कृत्रिम आउटपुट का उपयोग किया जा रहा है। ऐसा आचरण प्लेटफ़ॉर्म स्तर पर सुरक्षा उपायों और प्रवर्तन तंत्रों की गंभीर विफलता को दर्शाता है और लागू कानूनों का उल्लंघन करते हुए कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्रौद्योगिकियों का घोर दुरुपयोग है।

क्या Elon Musk की बढ़ सकती है मुश्किलें

गौरतलब है कि केंद्र सरकार की तरफ से एलन मस्क और ग्रोक एआई को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। अगर इसपर तत्वारित कार्रवाई नहीं होती है, तो एलन मस्क की मुश्किलें बढ़ सकती है और केंद्र सरकार द्वारा कार्रवाई की जा सकती है। नोटिस के मुताबिक “उपर्युक्त कृत्यों और चूक को गंभीर चिंता के साथ देखा जाता है, क्योंकि इनका प्रभाव महिलाओं और बच्चों की गरिमा, निजता और सुरक्षा का उल्लंघन करना, डिजिटल स्थानों में यौन उत्पीड़न और शोषण को सामान्य बनाना और भारत में कार्यरत मध्यस्थों पर लागू वैधानिक उचित परिश्रम ढांचे को कमजोर करना है। जिसे लेकर केंद्र सरकार पूरी तरह से सख्त है”।

Anurag Tripathi
Anurag Tripathihttp://www.dnpindiahindi.in
अनुराग त्रिपाठी को पत्रकारिता का 2 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। वह बिजनेस, यूटिलिटी, पॉलिटिक्स विषयों पर लिखने में रूचि रखते है। वर्तमान में वह डीएनपी इंडिया के साथ कार्यरत है।

Latest stories