Faridabad Noida Ghaziabad Expressway: हजारों की संख्या में ऐसे लोग होंगे जो पश्चिमी यूपी के गाजियाबाद, नोएडा शहर से निकलकर हरियाणा में नौकरी करने जाते होंगे। इसमें टेक्निकल से लेकर आईटी फर्म या अन्य तमाम संस्थानों में काम करने वालों की संख्या होगी। इन जैसे नौकरीपेशा लोगों के लिए फरीदाबाद नोएडा गाजियाबाद एक्सप्रेस-वे वरदाब साबित होगा। इस एक्सप्रेस-वे की मदद से तमाम नौकरीपेशा लोग पलक झपकते ही गाजियाबाद से फरीदाबाद का सफर तय कर सकेंगे। Faridabad Noida Ghaziabad Expressway ना सिर्फ कीमती समय की बचत करेगा, बल्कि इसकी मदद से ट्रैफिक की दिक्कतें भी दूर होंगी और लोगों को खास राहत मिलेगी।
नौकरीपेशा लोगों के लिए वरदान साबित होगा Faridabad Noida Ghaziabad Expressway!
ये कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा, क्योंकि एफएनजी एक्सप्रेस-वे की मदद से गाजियाबाद से फरीदाबाद का सफर घंटे भर से भी कम समय में पूरा किया जा सकता है। ऐसे तमाम नौकरीपेशा लोग हैं जो अपनी आजीविका के लिए नोएडा, गाजियाबाद से हरियाणा के फरीदाबाद या अन्य कुछ शहरों में जाते हैं। हरियाणा के लोग भी नोएडा, गाजियाबाद में नौकरी के लिए आते हैं। ऐसे में दो राज्यों को जोड़ने वाला फरीदाबाद नोएडा गाजियाबाद एक्सप्रेस-वे ऐसे नौकरीपेशा लोगों के लिए वरदान साबित हो सकता है। छिजारसी से सेक्टर-88, छपरौली खादर होते हुए फरीदाबाद पहुंचने वाले 56 किमी लंबे Faridabad Noida Ghaziabad Expressway की मदद से लोग आसानी से अपने सफर को पूरा कर सकते हैं। यहां पलक झपकने का आशय, कम समय का लगना है।
संभावनाओं के कई नए द्वार खोलेगा फरीदाबाद नोएडा गाजियाबाद एक्सप्रेस-वे!
ये एक्सप्रेस-वे न सिर्फ सफर को आसान बनाएगा, बल्कि संभावनाओं के कई नए द्वार भी खोलेगा। नए एक्सप्रेस-वे का निर्माण पूरा होने से रेस्तरा, अस्पताल, शैक्षणिक संस्थान, रिहायशी इलाकों आदि का निर्माण करने के अवसर बनेंगे। उद्यमी बेहतर कनेक्टिविटी को देखते हुए इस दिशा में अपने कदम आगे बढ़ाएंगे जिससे नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद जैसे शहर की चका-चौंध और बढ़ने के आसार हैं। फिलहाल सबकी निगाहें Faridabad Noida Ghaziabad Expressway के लिए जारी होने वाले बजट पर टिकी हैं, ताकि शीघ्र से शीघ्र इसके विकास कार्य को रफ्तार दी जा सके।