Financial Rule Change from 1st Sept 2025: 1 सितंबर 2025 से नए महीने की शुरूआत हो रही है। मालूम हो कि हर महीने की पहली तारीख को वित्तीय नियमों में भी बदलाव किए जाते है। जिसका असर सीधा आम आदमी के जेब पर होता है। आपको बता दें कि इस महीने में भी कई वित्तीय नियमों में बदलाव होने जा रहे है। इन नए नियमों में एसबीआई क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव, आईटीआर फाइलिंग की अंतिम तारीख समेत कई चीजें शामिल है, जो आपलोगों का जानना बेहद जरूरी है। चलिए आपको बताते है, इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
ITR फाइलिंग की अंतिम तारीख जल्द
हर साल लाखों की संख्या में करदाता अपना आईटीआर दाखिल करते है, हालांकि हर साल इसकी समय सीमा 31 जुलाई 2025 तक होती थी, लेकिन आयकर विभाग ने इस बार तारीख बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 कर दी है, यानि अब करदाताओं के पास केवल 16 दिन का ही समय बच गया है। बता दें कि अगर कोई करदाता समय सीमा समाप्ति के बाद आईटीआर दाखिल करते है विभाग की तरफ से करदाताओं से भारी भरखम जुर्माना लिया जा सकता है।
गैस सिलेंडर के दामों में बड़े उलटफेर की उम्मीद – Financial Rule Change from 1st Aug 2025
हर महीने की 1 तारीख को की पहली तारीख को आम जनता की निगाहें रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में होने वाले बदलाव (LPG Cylinder Price Change) पर टिकी रहती हैं। वहीं बीते कुछ महीनों से लगातार कमर्शियल सिलेंडर के दामों में बदलाव देखने को मिल रहा है, वहीं अब देखना होगा कि क्या इस बार भी गैंस सिलेंडरों के दामों में कमी आती है या फिर बढ़ोतरी देखी जा सकती है।
चांदी की हॉलमार्किंग में बदलाव
1 सितंबर से ग्राहकों के पास हॉलमार्क वाली चांदी या बिना हॉलमार्क वाली चांदी खरीदने के दोनों विकल्प होंगे। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने चांदी के आभूषणों के लिए हॉलमार्किंग की सुविधा देने का फैसला किया है। हालाँकि, सीएनबीसी आवाज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआत में यह अनिवार्य नहीं, बल्कि स्वैच्छिक होगा।