Financial Rules Change from 1st March 2025: फरवरी 2025 का महीना खत्म होने वाला है, कल से मार्च का महीना शुरू हो जाएगा। देश में हर महीने की पहली तारीख को कई तरह के नियमों में बदलाव देखने को मिलते हैं। इसी तरह 1 मार्च को भी कई ऐसे बदलाव होने जा रहे हैं जिनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा, जो आपके लिए जानना बेहद जरूरी है। चलिए आपको बताते है कि 1 मार्च 2025 से किन नियमों में बदलाव होंगे।
गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव – Financial Rules Change from 1st March 2025
गौरतलब है कि हर महीने की 1 तारीख को गैस सिलेंडर कंपनियों द्वारा गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव किया जाता है। बता दें कि पिछले महीने ही गैस कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटा दिए थे। वहीं अब उम्मीद की जा रही है सरकार इस बार भी गैस सिलेंडर के दामों में कटौती कर सकती है।
Fixed Deposit के ब्याज दरों में होगा बड़ा बदलाव
1 मार्च 2025 से बैंक फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव कर सकते है, जिसके बाद निवेशकों को फायदा और नुकसान दोनों ही हो सकता है। गौरतलब है कि 1 मार्च 2025 से बैक Fixed Deposit क ब्याज दरों को घटा या बढ़ा सकता है, यानि कल ही पता लगेगा कि बैंक एफडी धारकों को फायदा पहुंचाएगा या नुकसान।
इस तारीख तक अपडेट कर सकेंगे UAN
आपको बता दें कि ईपीएफओ यानि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने यूएएन नंबर को एक्टिवेट करने की तारीख को बढ़ा दिया था, जो 15 मार्च 2025 को खत्म हो जाएगा, साथ ही बैंक खातों को आधार से लिंक करने की भी आखिरी तारीख 15 मार्च 2025 है।
Mutual Fund में जोड़ सकेंगे 10 नॉमिनी – Financial Rules Change from 1st March 2025
म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए 1 मार्च 2025 से सेबी ने अपने नए नियमों में बदलाव किया है, नए नियम के अनुसार अब म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले निवेशकों 10 नॉमिनी का नाम जोड़ सकते है।