Ganga Expressway: देशभर में लगातार नए-नए एक्सप्रेसवे का जाल बीछ रहा है। गौरतलब है कि इससे एक राज्य से दूसरे राज्य आने जाने में समय की बचत के साथ काफी सहूलियत भी हो रही है, इसी बीच गंगा एक्सप्रेसवे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल मेरठ से प्रयागराज तक इस एक्सप्रेसवे का निर्माण किया गया है, और इसका 90 प्रतिशत भी पूरा कर लिया गया है। इसी बीच मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने इस एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया। माना जा रहा है कि इस Ganga Expressway को इस साल के आखिरी तक शुरू किया जा सकता है, सबसे खास बात है कि एक्स्प्रेसवे के शुरू होने से दिल्ली–हरियाणा और पश्चिमी यूपी से प्रयाागराज की कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी और समय की भी काफी बचत होगी। इसके साथ ही कई जिलों का पूरा तरह से हुलिया बदलने की उम्मीद है।
Ganga Expressway के संचालन की आ गई फाइनल डेट
मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाली इस गंगा एक्सप्रेसवे को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। जानकारी के मुताबिक Ganga Expressway का 90 प्रतिशत काम लगभग पूरा कर लिया गया है, यानि यह उम्मीद जताई जा रही है कि नवंबर के आखिरी या दिसंबर तक इस एक्सप्रेसवे की शुरूआत हो सकती है, जो अपने आप में ऐतिहासिक होगा, ऐसा इसलिए क्योंकि पश्चिमी यूपी से प्रयागराज, बनारस की कनेक्टिविटी तो आसान होगी ही, साथ ही दिल्ली से बिहार जाना और आसाना हो जाएगा, गंगा एक्सप्रेसवे के बाद पूर्वाचल एक्सप्रेसवे पकड़कर यात्री अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। इसके अलावा व्यापार के लिहाज से भी यह रूट काफी होने जा रही है। गौरतलब है कि मेरठ में कई बड़ी और मशहूर फैक्ट्रियां है, जिनका सामान पूरे भारत में जाता है। यह शहर अपनी खेल सामग्री, विशेष रूप से क्रिकेट के सामान, और 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अपनी भूमिका के लिए प्रसिद्ध है।
गंगा एक्सप्रेसवे खुलते ही बुलंदशहर, हापुड़ समेत कई जिलों को होगा फायदा
गौरतलब है कि गंगा एक्सप्रेसवे के संचालन शुरू होने के बाद कई जिलों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है। अगर रियलटी सेक्टर की बात करें तो कानपुर, प्रयागराज, मेरठ और उत्तराखंड जैसे स्थानों में और उसके आसपास आवासीय अचल संपत्ति को बढ़ावा मिलेगा। कनेक्टिविटी और बेहतर पहुँच के कारण, संपत्ति खरीदारों के बीच इन स्थानों की माँग कई गुना बढ़ जाएगी। जिससे इन जिलों में होटल, रेस्टोरेंट, मॉल, टैक्सी स्टैंड का निर्माण होगा। माना जा रहा है कि इससे बड़ी संख्या में रोजगार में वृद्धि होने की उम्मीद है। यानि इस एक्सप्रेसवे के खुलने से ना केवल यात्रियों को फायदा होगा, बल्कि रोजगार और रियलटी सेक्टर में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है।