Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Ganga Expressway: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ेगा उत्तर प्रदेश का यह ऐतिहासिक...

Ganga Expressway: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ेगा उत्तर प्रदेश का यह ऐतिहासिक एक्सप्रेसवे; बुलंदशहर, मेरठ समेत इन जिलों में आएगी रोजगार की बाढ़; जानें सबकुछ

Ganga Expressway: देशभर में लगातार एक्सप्रेसवे का जाल बिछाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में कई एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है।

Ganga Expressway
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Ganga Expressway: देशभर में लगातार एक्सप्रेसवे का जाल बिछाया जा रहा है। सबसे खास बात है कि उत्तर प्रदेश में कई एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है, जो देश के अन्य राज्यों के लिए एक गेमचेंजर साबित हो सकता है। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि गंगा एक्सप्रेसवे जो मेरठ से प्रयागराज के बीच बनाया जा रहा है। वहीं अब खबर आ रही है कि इस एक्सप्रेसवे को सीधा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ कनेक्ट किया जाएगा, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को फायदा होने की उम्मीद है। इसके अलावा पश्चिमी यूपी के कई जिलों में रोजगार की बाढ़ आने वाली है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

नोए़डा इटंरनेशनल एरपोर्ट से कनेक्ट होगा Ganga Expressway

गौरतलब है कि उत्तर में विकास का काम तेजी से किया जा रहा है, जिससे लाखों लोगों को फायदा पहुंंच रहा है। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेसवे से कनेक्ट किया जाएगा। इस नई 120 मीटर चौड़ी सड़क का मुख्य उद्देश्य यात्रा का समय कम करना और आवाजाही को आसान बनाना है। इस नए कॉरिडोर का मतलब है कि लोगों को शहर की सड़कों पर भटकना या लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। सबसे खास बात है कि एक्सप्रेसवेके कनेक्ट होने से , स्थानीय रियल एस्टेट बाज़ार तुरंत बदल जाता है। यह स्पष्ट है कि बेहतर कनेक्टिविटी से बुनियादी ढाँचे का विकास होगा।

बुलंदशहर, मेरठ समेत इन जिलों में आ जाएगी रोजगार की बाढ़

बता दें कि गंगा एक्सप्रेसवे को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ने पर विचार किया जा रहा है। अगर ऐसा होता है, तो पश्चिम यूपी, दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ प्रायगराज से सीधी कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी। माना जा रहा है कि इससे कई जिलों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है। इसके अलावा मेरठ, बुलंदशहर समेत कई जिलों में रोजगार के नए अवसर पैदा होने की उम्मीद है। सबसे खास बात है कि आसपास होटल, रेस्टोरेंट, मॉल, टैक्सी स्टैंड का निर्माण होगा, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को फायदा होने की उम्मीद है।

Exit mobile version