गुरूवार, जनवरी 15, 2026
होमख़ास खबरेंGDP Growth: अमेरिकी टैरिफ तनातनी के बीच भारत ने बनाया नया रिकॉर्ड,...

GDP Growth: अमेरिकी टैरिफ तनातनी के बीच भारत ने बनाया नया रिकॉर्ड, दूसरी तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ 8 प्रतिशत के पार; जानें सबकुछ

Date:

Related stories

GDP Growth: अमेरिकी टैरिफ में बढ़ोतरी के बावजूद भारत का जीडीपी ग्रोथ शानदार स्तर पर है। पिछले साल के मुकाबले भी इसमे जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है। भारत सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार दूसरी तिमाही 2025-26 के लिए भारत का डीजीपी ग्रोथ 8.2 प्रतिशत रहा है, जो अपने आप में दर्शाता है कि क्यों भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। बता दें कि आंकड़े आने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करके खुशी जाहिर की है, जो दर्शाता करता है कि कैसे भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है।

GDP Growth के नतीजों पर पीएम मोदी ने जताई खुशी

जीडीपी ग्रोथ को लेकर पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “2025-26 की दूसरी तिमाही में 8.2% की जीडीपी वृद्धि दर बेहद उत्साहजनक है। यह हमारी विकासोन्मुखी नीतियों और सुधारों के प्रभाव को दर्शाती है।

यह हमारे लोगों की कड़ी मेहनत और उद्यमशीलता को भी दर्शाती है। हमारी सरकार सुधारों को आगे बढ़ाती रहेगी और प्रत्येक नागरिक के लिए जीवन को आसान बनाने के प्रयासों को और मज़बूत करेगी”। माना जा रहा था कि ट्रंप के टैरिफ का असर भारतीय अर्थव्यवस्था पर दिख सकता है। हालांकि मोदी सरकार ने जीएसटी पर छूट दे दी थी। जिससे इस त्योहार में लोगो और अधिक खरीदारी की थी। हालांकि यह दूसरी तिमाही के ही नतीजे है और अब देखना दिलचस्प होगा। वहीं अब देखना होगा की तीसरी तिमाही में इसका क्या नतीजा रहता है।

जीडीपी ग्रोथ की कुछ प्रमुख बातें

वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 8.2 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है, जबकि वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में यह वृद्धि दर 5.6 प्रतिशत रहने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2024-25 में नाममात्र सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 8.7 प्रतिशत की वृद्धि दर देखी गई है। आज के जीडीपी अनुमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एनडीए सरकार के तहत भारत की तेज़ आर्थिक वृद्धि को दर्शाते हैं। वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 8.2% की वास्तविक जीडीपी वृद्धि के साथ, भारत सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं से आगे निकल जाएगा।

उच्च-आवृत्ति वाले आँकड़े निरंतर गति और व्यापक उपभोग वृद्धि की पुष्टि करते हैं। फिर भी, राहुल गांधी का बेतुका “मृत अर्थव्यवस्था” वाला बयान उनकी अज्ञानता और हताशा को उजागर करता है—जबकि भारत फल-फूल रहा है, उनके पुराने ताने तथ्यों के सामने ढह रहे हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री narendra modi जी के सुधार स्थायी समृद्धि सुनिश्चित करते हैं! सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था ने जुलाई-सितंबर में 8.2 प्रतिशत की छह तिमाहियों की उच्चतम वृद्धि दर्ज की, क्योंकि जीएसटी दर में कटौती से खपत में वृद्धि की उम्मीद में कारखानों ने अधिक उत्पाद तैयार किए। दूसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर पिछले तीन महीनों के 7.8 प्रतिशत और एक साल पहले इसी अवधि के 5.6 प्रतिशत से बेहतर रही।

Anurag Tripathi
Anurag Tripathihttp://www.dnpindiahindi.in
अनुराग त्रिपाठी को पत्रकारिता का 2 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। वह बिजनेस, यूटिलिटी, पॉलिटिक्स विषयों पर लिखने में रूचि रखते है। वर्तमान में वह डीएनपी इंडिया के साथ कार्यरत है।

Latest stories