Gold Investment: सोने और चांदी में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जिसने निवेशकों के मन में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है, इस बीच यूएस एक्सपर्ट ने एक ऐसी भविष्यवाणी की है, जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। गौरतलब है कि भारत में 24 कैरेट की गोल्ड की बात करें तो उसकी कीमत 90 हजार रूपये। वहीं अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या अभी निवेशकों को गोल्ड में निवेशक करना चाहिए या नहीं।
क्या निवेशकों को अभी गोल्ड में निवेश करना चाहिए या नहीं?
गोल्ड की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से अब निवेशकों के मन में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है, क्योंकि सोने की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे है, हालांकि कई एक्सपर्ट इसको सकारात्मक बता रहे है, तो कई एक्सपर्ट यह दावा कर रहे है, कुछ सालों में गोल्ड की कीमतों में बहुत तेजी से गिरावट दर्ज की जा सकती है। जिसके बाद से निवेशकों के मन में Gold Investment को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले कुछ सालों में गोल्ड की कीमतों में तेजी से गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिसकी भविष्यवाणी अमेरिका स्थित विश्लेषक ने की है।
Gold Investment को लेकर यूएस एक्सपर्ट की भविष्यवाणी जान उड़ जाएंगे होश
अमेरिका स्थित मॉर्निंगस्टार के रणनीतिकार जॉन मिल्स का अनुमान है कि सोने की कीमतें वर्तमान 3,080 डॉलर प्रति औंस से गिरकर 1,820 डॉलर प्रति औंस हो जाएंगी, जो कि एक बड़ी गिरावट है। जिसके बाद से ही गोल्ड मार्केट में भूचाल सा आ गया है, हालांकि इसके कई कारण भी बताए गए है, जिसमे बढ़ी हुई आपूर्ति, घटती मांग, बाज़ार संतृप्ति समेत कई कारक शामिल है। वहीं डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रेसिप्रोकल टैरिफ लागू करते ही दुनिया भर के बाजारों में मंदी की स्थिति पैदा हो गई है, यहां तक की अमेरिका में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। जिसके बाद Gold Investment दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
गोल्ड की कीमतों में आई गिरावट
भारतीय बाजारों में 24 कैरेट सोने की कीमत 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब है और वैश्विक बाजारों में 3,100 डॉलर से अधिक है। लगभग 40% की संभावित गिरावट इसे भारत में लगभग 55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक ला सकती है। हालांकि यह अमेरिकी स्थित एक एक्सपर्ट की राय है, जिसके बाद निवेशकों के मन में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है।