Home बिज़नेस Gold-Silver Price Today: हल्के उछाल के साथ चांदी की कीमत में इजाफा,...

Gold-Silver Price Today: हल्के उछाल के साथ चांदी की कीमत में इजाफा, सोना खरीदने से पहले चेक करें ताजा रेट्स

0
Gold-Silver Price Today
Gold-Silver Price Today

Gold-Silver Price Today: सोने और चांदी के भाव को लेकर भारतीय सर्राफा बाजार में खूब कौतूहल देखने को मिलता है। लोग हर दिन इसकी कीमत से अपडेट रहना चाहते हैं। इसी क्रम में आज हम फिर सोने और चांदी के तात्कालिक कीमत को आपसे साझा करने वाले हैं। खबर है कि भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में हल्की गिरावट दर्ज की गई है वहीं चांदी के भाव में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। खबरों की माने तो आज यानी शनिवार को 24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत 58 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के पार है। वहीं चांदी की कीमत भी 70 हजार रुपये प्रति किलो के पार है।

सोने-चांदी (Gold-Silver) की तात्कालिक कीमत

भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमत को जानने के लिए इसके आधिकारिक साइट ibjarates.com पर जा सकते हैं। इस साइट पर मिली जानकारी के मुताबिक खबर लिखे जाने तक 24 कैरेट वाले शुद्ध सोने की कीमत 58419 रुपये है।

सोने की क्वीलिटी 1 ग्राम सोने की कीमत
24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत 5847 रुपये
22 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत 5707 रुपये
20 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत 5204 रुपये
18 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत 4736 रुपये
14 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत 3771 रुपये

चांदी के भाव को लेकर हल्का उछाल दर्ज किया गया है और 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 70000 रुपये के आकड़े को पार कर 73550 रुपये तक पहुंच गई है। इसकी कीमत में बढ़ोत्तरी को लेकर कहा जा रहा है कि इसकी वृद्धि का कारण मुख्य रूप से सकारात्मक घरेलू रुझान के कारण प्रतिभागियों द्वारा की गई ताजा पोजीशन है। वहीं बात अगर वैश्विक स्तर की करें तो न्यूयॉर्क में चांदी 0.45 प्रतिशत बढ़कर 23.15 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर बरकरार है।

महानगरों में सोने की कीमत

भारत के प्रमुख महानगरों में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत इस प्रकार है।

दिल्ली 59170 रुपये
जयपुर59170 रुपये
पटना 59070 रुपये
कोलकाता 59020 रुपये
मुंबई 59020 रुपये
हैदराबाद 59020 रुपये
लखनऊ59170 रुपये

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। ज्ञात हो कि मार्केट में निवेश करना जोखिम भरा काम है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट की सलाह लें। DNP News Network/Website/Writer के द्वारा यहां किसी को भी पैसा लगाने की सलाह नहीं दी जाती है। किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए DNP News Network/Website/Writer उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version