Hindon Airport: गाजियाबाद और आसपास के शहर में रहने वाले लोगों को बड़ी खुशखबरी मिली है। बता दें कि गाजियाबाद के Hindon Airport से कई राज्यों के लिए फ्लाइट संचलित की जा रही है। वहीं अब इसमे एक और राज्य जुड़ गया है। इस जगह बड़ी संख्या में लोग एंजॉय करने के लिए जाते है। सबसे खास बात है कि गाजियाबाद के अलावा नोएडा, मेरठ से भी यात्री आसानी से सफर कर सकेंगे। कनेक्टिवटी बढ़ने से दोनों राज्यों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है।
Hindon Airport से इस राज्य के बीच शुरू हुई विमान सेवा
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसे लेकर जानकारी दी है। दरअसल Hindon Airport से गोवा के फ्लाइट शुरू हुई है। इस एयरपोर्ट से देश के कई राज्यों के बीच फ्लाइटों का संचालन किया जा रहा है। अथॉरिटी ने इसकी जानकारी देते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि
“हिंडन से एनसीआर और आसपास के इलाकों जैसे गाजियाबाद, और नोएडा तक सीधी उड़ान सेवा आसान हो गई है। अब पर्यटक गोवा के समुद्री तट और यूपी के आध्यात्मिक स्थलों से सीधे जुड़ेंगे। हिंडन हवाई अड्डे से अब हर उड़ान होगी विकास की उड़ान”! हिंडन एयरपोर्ट से गोवा तक प्लाइट शुरू होने के बाद मेरठ, हापुड़ और नोएडा के लोगों को भी जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है।
हिंडन एयरपोर्ट से गोवा के लिए फ्लाइट शुरू होने के फायदें
बता दें कि Hindon Airport से गोवा की फ्लाइट शुरू होने के बाद दोनों राज्यों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है। दिल्ली-एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों ( गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, आदि) से गोवा पहुंचना आसान हो जाएगा। गोवा के समुद्री बीच और यूपी रे आध्यात्मिक स्थलों से सीधे यात्री जुड़ सकेंगे। टैक्सी, होटल और टूरिज्म सेक्टर से स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार। वेडिंग्स, कॉपोरेट ईवेंट और MSME को बेहतर हवाई सुविधा से लाभ मिलेगा और व्यापार भी बढ़ेगा। बताते चले कि अभी हिंडन से वाराणसी, पटना, पुणे, किशनगढ़, आदमपुर, लुधियाना, भटिंडा, गोवा, कोलकाता, भुवनेश्वर समेत कई जिलों फ्लाइटों का संचालन जारी है।