सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशगाजियाबाद से बिहार जाना हुआ और आसान! Hindon Airport से इस शहर...

गाजियाबाद से बिहार जाना हुआ और आसान! Hindon Airport से इस शहर के लिए शुरू हुई विमान सेवा; इन लोगों को होगा फायदा; फटाफट चेक करें डिटेल

Date:

Related stories

Hindon Airport: गाजियाबाद में स्थित हिंडन एयरपोर्ट से कई राज्यों के लिए विमान शुरू हो चुकी है। जिससे गाजियाबाद और आसपास के शहर में रहने वाले लोगों को दिल्ली एयरपोर्ट जानें की जरूरत नहीं होती है। जिससे टाइम और पैसा दोनों ही बचता है। वहीं अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने Hindon Airport से इस शहर के लिए विमान सेवा शुरू होने की जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक हिंडन से पटना के बीच फ्लाइट सेवा शुरू हो चुकी है। माना जा रहा है कि बड़ी संख्या में गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ में रहने वाले बिहार के लोगों को फायदा होने की उम्मीद है।

Hindon Airport से इस शहर के लिए शुरू हुई विमान सेवा

बता दें कि Hindon Airport से पटना के बीच फ्लाइट का संचालन शुरू हो चुका है। इसकी जानकारी खुद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दी है। बता दें कि हिंडन से देश के कई राज्यों के लिए फ्लाइट सेवाएं संचालित की जा रही है। वहीं अब गाजियाबाद से पटना के बीच शुरू हुई विमान सेवा बिहार के लोगों के लिए एक गेमचेंजर साबित हो सकता है।

बड़ी संख्या में बिहार के नौकरीपेशा लोग गाजियाबाद और नोएडा में रहते है। वहीं अब हिंडन से फ्लाइट सेवा शुरू होने के बाद बड़ी संख्या में नौकरीपेशा लोगों को फायदा होने की उम्मीद है। इसके अलावा फ्लाइट लेने के लिए अब यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट जानें की जरूरत नहीं होगी। वह हिंडन एयरपोर्ट से भी अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।

हिंडन एयरपोर्ट से पटना के बीच शुरू हुई फ्लाइट के फायदें

बता दें कि Hindon Airport से पटना के बीच शुरू हुई फ्लाइट दोनों राज्यों के लिए एक गेमचेंजर साबित हो सकता है।

  • अगर इसके फायदे की बात करें तो अब एनसीआर स बिहार की राजधानी पटना पहुंचना और आसान हो जाएगा।
  • उत्तर प्रदेश और बिहार के छोटे उद्योगो कृषि और व्यापारिक गतिविधियों को एक नया प्लेटफॉर्म मिलेगा।
  • पूर्वी भारत में रीजनल कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा।
  • नालंदा, बोधगया, वैशाली, जैसे ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों की यात्रा अब और सुगम हो जाएगी।

यानि यह कहना गलत नहीं होगा कि कनेक्टिविटी के साथ साथ दोनों राज्यों के आर्थिक विकास में भी जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है।

Latest stories