Holi Special Trains: होली का पर्व नजदीक आ चुका है, वहीं लोग अपने घर, गांव का तरफ रूख करना शुरू कर चुके है। वहीं अभी से ही बिहार जानें वाली ट्रेनों में मारामारी शुरू हो चुकी है, साथ ही लंबी वेटिंग होने के कारण लोगों को टिकट नहीं मिल पा रहा है, मालूम हो कि होली के वक्त फ्लाइट का किराया तीन गुणा ज्यादा बढ़ जाता है। इन्हीं सब को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने कई Holi Special Trains चलाने का ऐलान कर दिया है। गौरतलब है कि होली के वक्त ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है, जिसके कारण रेलवे स्पेशल ट्रेने चलाने का ऐलान किया है।
Delhi से Bihar के बच चलेंगी कई Holi Special Trains
त्योहारों के वक्त बिहार जानें वाली सभी ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं होती है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, आलम यह होता है कि कभी- कभी भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता है। जिसे ध्यान में रखते हुए रेलवे दिल्ली से बिहार के कई जिलों के लिए Holi Special Trains चलाने को लेकर ऐलान कर दिया है।
दिल्ली-दरभंगा होली स्पेशल ट्रेन
जानकारी के मुताबिक भारतीय रेलवे ने दिल्ली-दरभंगा होली स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया है, जिसका नंबर है 04012, बता दें कि यह ट्रेन 4,7,11,14 और 18 मार्च को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात 7.30 मिनट पर चलेगी और बरेली, लखनऊ, गोरखपुर होते हुए यह ट्रेन अगले दिन शाम 4.30 मिनट पर दरभंगा रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। वहीं वापसी की बात करें तो Holi Special Trains नंबर 04011 – 5,8,12,15 और 19 मार्च को दरंभा स्टेशन से चलेगी और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
दिल्ली से रक्सौल के बीच चलेगी Holi Special Trains
बता दें कि ट्रेन नंबर 04026 पुरानी दिल्ली से रक्सौल रेलवे स्टेशन तक चलेगी, जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन 6,13 और 20 मार्च को पुरानी दिल्ली स्टेसन से चलेगी। हापुड़, मुरादाबाद, गोरखपुर होते हुए यह ट्रेन रक्सौल पहुंचेगी। वहीं अगर वापसी की बात करें तो ट्रेन नंबर 7,14, 21 मार्च को रक्सौल स्टेशन से चलेगी।
आनंद विहार से सहरसा होली स्पेशल ट्रेन
बता दें कि ट्रेन नंबर 05578 आनंद विहार रेलवे स्टेशन से सुबह 5.15 मिनट पर चलेगी, गाजियाबाद, गोरखपुर होते हुए यह ट्रेन तीसरे दिन सुबह 10.30 मिनट पर रक्सौल पहुंचेगी। गौरतलब है कि Holi Special Trains का मुख्य उद्देश्य स्टेशन पर हो रही भीड़ को कम करना है। इसके अलावा भी कई ट्रेनें चलाई जा रही है।