शनिवार, जुलाई 19, 2025
होमख़ास खबरेंखुशखबरी! अब चंद मिनटों में पूरा होगा कई किलोमीटर तक का सफर;...

खुशखबरी! अब चंद मिनटों में पूरा होगा कई किलोमीटर तक का सफर; जानें कैसे Hyperloop train भारत में लाएगी नई क्रांति; खासियत जान नहीं होगा यकीन

Date:

Related stories

Hyperloop train: रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw ने देश के पहले हाइपरलूप ट्रैक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो भी शेयर किया, जहां वह हाइपरलूप ट्रैक की जानकारी लेते हुए नजर आएं। Hyperloop train को देश में एक नई क्रांति के तौर पर देखा जा रहा है, जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन 1 हजार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी, जो अपने आप में ऐतिहासिक होगा। यानि अब दिल्ली से बिहार महज 1 घंटे में पहुंचा जा सकेगा, जो लोगों के लिए अद्भुत क्षण होगा।

रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw ने शेयर किया वीडियो

आपको बता दें कि रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि “एशिया की सबसे लंबी हाइपरलूप ट्यूब (410 मीटर), जल्द ही दुनिया की सबसे लंबी होगी”। बताते चले कि हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक को मद्रास आईआईटी के इंजीनियरों ने बनाया है। इसमें वैक्यूम उत्पन्न होने पर पार्ट मैग्नेटिक लैविटेशन यानी ट्रैक के ऊपर नहीं, बल्कि ट्रैक से ऊपर उठ के चलेगा।

जानकारी के मुताबिक जिस पॉड को अभी बनाया गया है, उसमे 11 लोग बैठे सकेंगे या फिर 1000 किलोग्राम की क्षमता वाला कोई भा सामान उसमे ले जाया जा सकेगा। गौरतलब है कि इसके परिचालन के बाद एक राज्य से दूसरे राज्य की दूरी काफी कम हो जैाएगी और इससे लोगों का काफी समय बचेगा।

Hyperloop train की खासियत जान नहीं होगा यकीन

बता दें कि Hyperloop train परिवहन क्षेत्र में भारत के लिए एक नई क्रांति साबित हो सकती है, जो अपने आप में ऐतिहासिक होगा। अगर इस ट्रेन के खासियत की बात करें तो यह 300 किलोमीटर महज 30 मिनट यानि आधा घंटा में सफर पूरा करेगी। यानि जिस जगह जानें में 5 से 6 घंटे का समय लगता था, इस ट्रेन की मदद से यात्री महज 30 मिनट में ही पहुंच जाएंगे। इसके अलावा खुद रेल मंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि भारत शीघ्र ही हाइपरलूप परिवहन के लिए तैयार हो जाएगा, क्योंकि हाइपरलूप परिवहन प्रौद्योगिकी, जो वर्तमान में विकासाधीन है, ने अब तक किए गए परीक्षणों में अच्छे परिणाम दिए हैं। यानि आने वाले समय में भारत के लोग इस नई टेक्नॉलजी का लुत्फ उठा सकेंगे।

Latest stories