शुक्रवार, नवम्बर 21, 2025
होमख़ास खबरेंIncome Tax News: ध्यान दें! अगले साल से बदल जाएगा आईटीआर रिटर्न...

Income Tax News: ध्यान दें! अगले साल से बदल जाएगा आईटीआर रिटर्न दाखिल करने का प्रोसेस; इन नियमों में बड़े उलटफेर की उम्मीद; जानें सबकुछ

Date:

Related stories

Income Tax News: आयकर विभाग जल्द इनकम टैक्स नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रहे है, जो अगले साल यानि 2026 से लागू होंगे। इस खबर के बाद करदाताओं के मन में कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है। इसके मुख्य उद्देश्य करदाताओं के लिए प्रक्रिया और सरल बनाना है। बता दें कि अभी अलग-अलग करदाताओं के लिए कई तरह के फॉर्म है। जिसकी वजह से कभी-कभी टैक्सपेयर्स अगर रिटर्न दाखिल कर देते है, और उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उनके अनुसार, ये फॉर्म पूरी तरह से नई कर प्रणाली के अनुरूप तैयार किए जा रहे हैं, जिससे करदाताओं को बदलावों को समझने और अपनी प्रणाली को अपडेट करने का समय मिल सके।

आईटीआर रिटर्न दाखिल करने के नियमों में होगा बड़ा बदलाव – Income Tax News

financial Express की एक रिपोर्ट के मुताबिक सीबीडीटी के अध्यक्ष रवि अग्रवाल ने हाल ही में कहा कि विभाग जनवरी 2026 तक नए डिजाइन किए गए आईटीआर फॉर्म और संबंधित नियम जारी करेगा। उनके अनुसार, ये फॉर्म पूरी तरह से नई कर प्रणाली के अनुसार डिजाइन किए जा रहे हैं, जिससे करदाताओं को बदलावों को समझने और अपने सिस्टम को अपडेट करने का समय मिल सके। बता दें कि अभी अलग-अलग करदाताओं के लिए अलग-अलग फॉर्म जारी किए जाते है। जिसकी वजह से कई बार करदाता गलत आईटीआर रिटर्न दाखिल कर देते है। इन्हीं सब को ध्यान में रखते है, सीबीडीटी आईटीआर दाखिल करने के नियमों में बड़ा बदलाव कर सकती है।

इन नियमों में बड़े उलटफेर की उम्मीद

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक नए टैक्स रिजीम और भी सरल बनाने पर विचार किया जा रहा है। नये फॉर्मों में नई कर व्यवस्था डिफ़ॉल्ट विकल्प के रूप में अधिक प्रमुख होगी। इसके अलावा करदाताओं के सिंपल स्टेप्स में दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। इसके अलावा नए नियम के तहत प्रक्रिया को और भी सरल बनाया जाएगा। परिसंपत्तियों और देनदारियों की रिपोर्टिंग की सीमा बढ़ाई गई है, ताकि करदाताओं को अच्छा खासा समय मिल सके और वह सभी जरूरी जानकारी दर्ज कर सकें।

Latest stories