India-EU FTA Deal से अमेरिका समेत इन देशों की बढ़ी टेंशन, क्या सुपरपावर की राह पर भारत; इस सेक्टरों को मिलेगी नई रफ्तार; जानें सबकुछ

India-EU FTA Deal के बाद अमेरिका समेत कई देशों की नींद उड़ गई है, जिसमे अमेरिका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, चीन समेत कई देश शामिल है।

India-EU FTA Deal: बीते दिन भारत और यूरोपीय यूनियन के बीच हुई एफटीए डील के बाद अमेरिका समेत कई देशों की नींद उड़ गई है, जिसमे अमेरिका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, चीन समेत कई देश शामिल है। मालूम हो कि इस डील से करीब 200 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचेगा। इस डील के बाद अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है कि क्या भारत सुपरपावर की राह पर अग्रसर हो गया है। साथ ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह भी अब आसान नजर आ रही है। आज इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे कि भारत यूरोप के बीच हुई ट्रेड डील पर किन सेक्टर को लाभ मिलेगा।

India-Eu FTA Deal से अमेरिका समेत कई देशों के बीच बढ़ी टेंशन

गौरतलब है कि इंडिया-ईयू एफटीए डील से अमेरिका समेत कई देशों की टेंशन बढ़ गई है। बता दें कि इस डील पर दुनिया के प्रमुख मीडिया ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा कि भारत-यूरोपीय संघ ने ट्रंप के साये में व्यापार संबंध मजबूत किए है। इसके अलावा अल जजीरा ने लिखा कि भारत और यूरोपीय संघ एक बड़े व्यापार समझौते पर सहमत हुए है।

जर्मन मीडिया ने लिखा कि करीब 20 बर्षो की बातचीत के बाद भारत और यूरोपीय संघ ने एक बड़े मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप दिया है। इस समझौचे के तहत भारत कई क्षेत्रों में ऊंचे टैरिफ घटाएगा। गौरतलब है कि यह एफटीएफ डील कई मायने में बेहद ही महत्वपूर्ण है, जो दोनों देशों के लिए गेमचेंजर साबित होगा। माना जा रहा है कि इससे अमेरिका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, चीन समेत कई देशों की टेंशन बढ़ गई है।

क्या सुपरपावर की राह पर भारत

मालूम हो कि बीते कुछ महीनों में भारत ने कई देशों के साथ एफटीए पर हस्ताक्षर किए है। वहीं अब यूरोप के साथ हुई ट्रेड डील के कई मायने है। वहीं अब यह सवाल यह उठ रहा है कि क्या भारत सुपरपावर की राह पर अग्रसर हो चुका है। गौरतलब है कि भारत अभी दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, और तीसरे के लिए तेजी से आगे बढ़ रहा है।

माना जा रहा है कि अर्थव्यवस्था को जितनी तेजी मिलेगी, उतनी ही जल्दी भारत तीसरी अर्थव्यवस्था बन सकता है। यानि यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत सुपरपावर की राह में तेजी से आगे बढ़ रहा है। माना जा रहा है कि इस डील से वस्त्र एवं परिधान, फार्मास्यूटिकल्स एवं स्वास्थ्य सेवाएँ, आईटी एवं डिजिटल सेवाएँ, इंजीनियरिंग उत्पाद एवं ऑटो कंपोनेंट्स, रत्न एवं आभूषण, नवीकरणीय ऊर्जा एवं हरित प्रौद्योगिकी समेत कई सेक्टरों को जबरदस्त फायद मिलने की उम्मीद है।

 

 

 

 

Exit mobile version